13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मच्छरों के आतंक से परेशान, फिर भी नहीं चल रही फॉगिंग मशीन

मच्छरों के आतंक से परेशान, फिर भी नहीं चल रही फॉगिंग मशीन  

2 min read
Google source verification
World Mosquito Day

World Mosquito Day

जबलपुर. शहर के ज्यादातर इलाकों में लोग मच्छरों से परेशान है। खासतौर पर यह परेशानी शाम को बढ़ जाती है। इनसे राहत देने के लिए नगर निगम कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा है, न ही फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है। घरेलू प्रयास नाकाफी हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की इस लापरवाही से लोगों में नाराजगी है।

एक नजर

स्वास्थ्य विभाग के पास पांच बड़ी फॉगिंग मशीन
धुआं फैलाने वाली छोटी मशीनें 40-45
हैंड स्प्रे और फॉगिंग मशीन के लिए 8 टीम
एक टीम में रहते हैं 4-5 कर्मचारी
कार्यक्रम तक सिमटा दवा का छिड़काव

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बेहद कम है। जिसके कारण रोजाना कीटनाशक दवा का छिडक़ाव व फॉगिंग मशीन नहीं चलवाई जा रही। विभाग द्वारा सिर्फ आयोजन स्थलों पर दवा के छिडक़ाव पर फोकस किया जा रहा है।

गंदगी से बढ़ रहे मच्छर

शहर के यादव कॉलोनी, स्नेह नगर, रानीताल, राइट टाउन, शीतलपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में लोग मच्छरों से परेशान हैं। यहां के रहवासियों ने बताया कि जगह-जगह गंदगी फैली होने से मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कॉलोनियों की नाली में सिल्ट जमी है। गंदे पानी कि निकासी नहीं हो पा रही। ऐसे में मच्छर के लार्वा पैदा हो रहे हैं। कॉलोनियों के रहवासियों का आरोप है कि उनकी शिकायतें नहीं सनुी जातीं।

इनका कहना
दोपहर से ही मच्छर डंक मारने लगते हैं। शाम तक इनका प्रकोप बढ़ जाता है। लम्बे समय से क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से धुंआ नहीं छोड़ा गया।
- प्रशांत अग्रवाल, यादव कॉलोनी

मच्छरों ने तंग कर रखा है। इनसे छुटकारा पाने किए जा रहे सारे उपाय विफल हो रहे हैं। कीटनाशक दवा का छिडक़ाव जरूरी है।
- संतोष चौकसे,राइट टाउन

दवा का छिडक़ाव व फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल पहले से कम किया जा रहा है। दरअसल, अभी मच्छरों का प्रकोप ज्यादा नहीं है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसे तत्काल दिखवाया जाता है।
- भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम