
most expensive jhoomar in the world
जबलपुर। संचार प्रगति जितनी तेजी से हो रही है, उसके दोगुना तेजी इसके अपराध भी बढ़ रहे हैं। सभी का एक ध्येय है, लोगों को लूटना या बदनाम करना। इसमें सबसे ज्यादा आर्थिक अपराध शामिल हैं। ऑनलाइन ठगी को लेकर रोजाना अखबारों में खबरें छप रही हैं। पुलिस और सामाजिक संस्थाएं अभियान चलाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं। बावजूद इसके इन अपराधों में लोग लुट रहे हैं। नया मामला एक व्यापारी का है। जिसे तस्वीर में कुछ दिखाया गया और पैसे लेने के बाद दिया कुछ और गया है। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की है।
news facts- 40 हजार के झूमर के बदले में भेज दिया लोहे का फ्रेम
मेरठ निवासी जालसाज ने शहर के लाइट एंड टेंट संचालक को 40 हजार की चपत लगा दी। उसने महंगे झूमर की फोटो भेजकर तीन किश्तों में 40 हजार रुपए जमा करा लिए और संचालक के पास लोहे का फ्रेम भेज दिया। मंगलवार को ऑर्डर मिलने के बाद पीडि़त अधारताल थाने पहुंचा और धोखाधड़ी की शिकायत दी।
पुलिस को दी गई शिकायत में पुरानी बस्ती महाराजपुर निवासी उमेश पटेल ने बताया कि वह लाइट एंड टेंट का काम करता है। उसके वॉट्सअप ग्रुप से मेरठ के कुछ लोग जुड़े हैं। 15 जनवरी को मेरठ में मदीना मस्जिद के पास जिया हैंडी क्राफ्ट चलाने वाले संचालक ने एक झूमर की फोटो भेजी। पसंद आने पर तीन बार में 40 हजार रुपए जमा कराए। मंगलवार को जेएमडी ट्रांसपोर्ट कल्पना कार्गो से फोन आया कि बस स्टेंड दीनदयाल चौक पर उसका झूमर आया है। वह सुबह 8.30 बजे झूमर लेने पहुंचा और पार्सल खोला तो उसमें लोहे का फ्रेम निकला। जिया के संचालक से फोन पर बात की तो उसने धमकी देते हुए फोन कट कर दिया।
Published on:
20 Feb 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
