29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना है तो क्या हुआ! मां त्रिपुरसुंदरी, शारदा भवानी के होंगे अब ऑनलाइन दर्शन

जबलपुर में प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराने का लिया निर्णय  

less than 1 minute read
Google source verification
Sharda Bhavani Maihar's Navratri on the first aarti

Sharda Bhavani Maihar's Navratri on the first aarti

जबलपुर। मैया त्रिपुरसुंदरी, शारदा भवानी, बगलामुखी से लेकर बूढ़ी खेरमाई के प्रति जबलपुर शहर में अपार श्रद्धा का भाव है। यहां के लोग इन देवियों के दर्शन करके अपने को धन्य मानते हैं। लेकिन, कोरोना काल ने आस्था पर अटैक किया है। इसलिए श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। कोरोना संकट के मद्देनजर प्रशासन ने देवी दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था कराने का निर्णय लिया है। ताकि, कहीं भी भीड़ इक_ी न हो और श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन देवी दर्शन कर सकें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर उन मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां से मां दुर्गा के ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। शहर में आस्था के प्रमुख केंद्र कई पूजा पंडालों से भी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन कराए जाएंगे।

श्रद्धालुओं को घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करने की सुविधा देने के लिए तकनीकी सहयोग एनआइसी की ओर से इन मंदिरों को दिया जाएगा। आवश्यक उपकरणों जैसे कैमरे, इंटरनेट पर होने वाला व्यय का वहन सम्बंधित मंदिर के कोष से किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर शर्मा ने इस सम्बंध में एक आदेश जारी कर सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम से चिन्हित मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के लिए जिला सूचना विभाग अधिकारी को जिला सूचना विभाग अधिकारी से सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं। नवरात्रि के अवसर पर सामान्य दिनों में संस्कारधानी स्थित प्रमुख शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। तेवर स्थित त्रिपुरसुंदरी मंदिर, शारदा मंदिर बरेला, बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर, बूढ़ी खेरमाई मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस दौरान विशेष पूजन-अनुष्ठान होते हैं। इस बार कोरोना संकट के कारण संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने भीड़भाड़ से बचने लगातार कहा जा रहा है। इसी के तहत प्रशासन ने इन शक्तिपीठों से ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।

Story Loader