14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के महाधिवक्ता ने बनाई जम्बो टीम, जबलपुर बेंच में 55 शासकीय अधिवक्ता

तीनों बेंचों के लिए शासकीय व उपशासकीय अधिवक्ताओं की सूची जारी

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh High Court big news in today

Madhya Pradesh High Court big news in today

जबलपुर। राज्य सरकार ने मप्र हाईकोर्ट की तीनों बेंचों में स्थित महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय के शासकीय अधिवक्ताओं व उप शासकीय अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। विधि और विधायी कार्य विभाग के आदेश के तहत जबलपुर में 55 शासकीय अधिवक्ता व 3 उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। जबकि इंदौर में 29 शासकीय अधिवक्ता, 3 उप शासकीय अधिवक्ता व ग्वालियर में 30 शासकीय अधिवक्ता व 2 उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए। सभी नियुक्तियां 1 फरवरी 2020 तक के लिए की गई हैं।

जबलपुर के शासकीय अधिवक्ता
अजय कुमार मिश्रा, महेन्द्र चौबे, करुणानंदी बुंदेला, भूपेश तिवारी, संदीप सिंह बघेल, राजबहोर सिंह चौहान, विकल्प सोनी, रोहित सोहगरा, जेके पिल्लई, श्रीमती गुलाबकली पटैल, ईशान मेहता, परितोष गुप्ता, सोम मिश्रा, प्रत्यूष त्रिपाठी, जावेद अरशी शाह, प्रभात कुमार सिंह, मकबूल खान, अतुल नेमा, हरजश सिंह छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, हिमांशु मिश्रा, समर्थ अवस्थी, मधुर शुक्ला, प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, सुनील कुमार वर्मा, कुलदीप सिंह, शमीम अहमद खान, एटी फरीदी, शिखा सिंह चौहान, शशांक उपाध्याय, सलीम रहमान, सत्येन्द्र ज्योतिषी, अंकित अग्रवाल, अभय पांडे, मनीष वर्मा, विवेक रंजन पांडे, वृन्दावन तिवारी, हरेकृष्ण उपाध्याय, मो.रिजवान खान, राजेश कुमार तिवारी, आशीष तिवारी, सौरभ सुंदर, वैभव सक्सेना, श्रीमती अंजना कुररिया, रविकांत पाटीदार, दिलीप पांडे, एसबी अग्निहोत्री, निधि वर्मा, आरके त्रिपाठी, अखिल सिंह, संजय पीआर मिश्रा, अर्पित तिवारी, देविका सिंह ठाकुर, सत्यप्रकाश मिश्रा व चन्द्रभान सिंह

उपशासकीय अधिवक्ता
विशाल यादव, कुश सिंह व दीपक सिंह

-------------------

इंदौर

शासकीय अधिवक्ता
आकाश शर्मा, अभिषेक टुगनावत, अमोल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, लोकेश मेहता, विनय गांधी, अनिल ओझा, योगेश कुमार गुप्ता, राहुल विजयवर्गीय, मनीष वर्मा, एलएस चांदीरमानी, मयंक पुरोहित, अक्षत पहाडिय़ा, रघुवीर सिंह दरबार, संदीप मेहता, विनीता जय हार्डिया, पवन शर्मा, अरविन्द शर्मा, परेश जोशी, निशित विशारत, लोकेश भार्गव, साधना पाठक, अरविन्द यादव, विकास यादव, निलेश पटैल, अंकित खरे, अंबर पारे, रविन्द्र कुमार पाठक को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है।

उपशासकीय अधिवक्ता
शिशिर पुरोहित, नीलेश जगताप व परेश जोशी

-----------------
ग्वालियर

शासकीय अधिवक्ता
राजेन्द्र जैन, मदन मोहन त्रिपाठी, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह रावत, पुरूषोत्तम पांडे, रामकृष्ण उपाध्याय, आनंद भारद्वाज, फैसल अली शाह, सोमनाथ सेठ, प्रतीप कुमार विसोरिया, राजीव शर्मा, आरके सोनी, अनुराधा सिंह, पवन सिंह रघुवंशी, भंवर सिंह भदौरिया, आदित्य सिंह घुरिया, वरुण कौशिक, शुशांत तिवारी, क्षितीज शर्मा, राजकुमार मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, अंकित सक्सेना, रविन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, ऋषिकेश दत्त मि

उपशासकीय अधिवक्ता
रविशंकर गुप्ता व रविशंकर बंसल