31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की जुबान पर हैं 2 दिग्गजों का मिलाप, ट्वीट से आया बड़ा ट्विस्ट

नुक्कड़, चौराहों से लेकर सोशल मीडिया और शहरभर की सुर्खियों में मुलाकात.....

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-10-12_07-47-51_1.jpg

mp election 2023

जबलपुर। महाकोशल के दो बड़े सियासी चेहरे मिले तो मुलाकात नुक्कड़, चौराहों से लेकर शहरभर की सुर्खियां बन गई। सोशल मीडिया ने सवाल उठाए कितने दूर, कितने पास ! विधानसभा चुनाव करीब आते ही मेल-मिलाप से लेकर गिले-शिकवे मिटाने का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो दिग्गजों की ऐसी ही मुलाकात के चर्चे शहरवासियों की जुबान पर हैं। इस मुलाकात के फोटो दोनों ही नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किए हैं।

केन्द्र से सूबे में वापसी

दोनों ही नेताओं ने लंबे समय तक केन्द्र की राजनीति की है। इस बार पार्टी संगठन ने उन्हें फिर से सूबे के महामुकाबले में बतौर उम्मीदवार उतारा है। दोनों छात्र राजनीति के जमाने से एक-दूसरे के साथी रहे हैं। दोनों का राजनीतिक सफर चार दशक के लगभग का है। इस राजनीतिक यात्रा में दोनों की कभी नजदीकियां तो कभी दूरी जबलपुर से लेकर महाकोशल की राजनीति में नए समीकरण गढ़ती रही है। ऐसे में दोनों की मेल-मुलाकात राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा का विषय बन गई है। सभी अपने-अपने तरीके से इस मुलाकात के मायने निकाल रहे हैं।

ट्वीट से आया ट्विस्ट

इस पूरे मामले में ट्विस्ट दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के ट्वीट से ही आया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जबलपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी सांसद राकेश सिंह मंगलवार को सैनिक कॉलोनी स्थित उनके आवास की नाम पट्टिका देखकर आए और मुलाकात की। उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान की दोनों की फोटो ने लोगों का जमकर ध्यान खींचा जिसमें वे अभिवादन करते भर ही नहीं बल्कि एक ही सोफे के कोने में बैठे हुए नजर आए। जो दूरी दिखा रही थी।