script

MP Budget 2021-22 : सरकार ने खोला खजाना, कर दी सौगातों की बौछार

locationजबलपुरPublished: Mar 02, 2021 01:01:07 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर को दिया इतना कि लोग पड़ गए अचरज में, पर्यटन से लेकर उद्योग शिक्षा सभी कुछ दिया

mp_budget.png

MP Budget 2021-22

जबलपुर। मप्र सरकार ने अपना बजट पेश करते हुए प्रदेश के लिए खजाना तो खोल ही दिया है। वहीं जबलपुर जिसे उपेक्षित होने का दंश लगा हुआ था, को सौगातों की बौछार से सराबोर कर दिया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा और पर्यटन समेत कई योजनाओं के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए का बजट दिया है। इससे न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों का भी विकास हो सकेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की मुख्य घोषणाओं में जबलपुर में नया क्षेत्रीय खगोल विज्ञान केंद्र स्थापित करने एवं शहर में स्टेट कैंसर केयर इंस्टिट्यूट शीघ्र शुरू करना शामिल है। इसके अलावा कृषि विवि में प्रयोगशाला का नया लक्ष्य तय किया गया है।

budget-2021-22.jpg
जानिए मध्यप्रदेश बजट खास-खास और क्या मिला
– जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला के लिए नया लक्ष्य रखा गया
– मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फिर से शुरू की जाएगी
– जबलपुर में कैंसर केयर सेंटर शुरू हो जाएंगे, बजट में वित्तमंत्री की घोषणा
– एमपी के बजट में रेलवे फाटक पर 105 ओवरब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव
– नर्मदा घाटी विकास के लिए 2413 करोड़ रुपए का प्रावधान, नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
– सीएम राइस विद्यालय योजना के पहले चरण में 315 स्कूलों के विकास के लिए एक हजार करोड़ से अधिक प्रावधान
– जबलपुर में नया क्षेत्रीय खगोल विज्ञान केंद्र स्थापित किया जाएगा
– एमपी के बजट में एमबीबीएस की 165 और नर्सिंग की 320 सीट बढ़ाए जाने की प्रावधान
– जबलपुर पशुपाल विश्वविद्यालय में ज्ञान पोर्टल विकसित किया गया है
– एक जिला एक उत्पाद की ब्रांडिंग करने की योजना
– पर्यटन विकास, होम स्टे, ग्राम स्टे हाउस शुरू किए जाएंगे
– स्ट्रीट वेंडर का ब्याज का भुगतान भी सरकार करेगी
– रेत खनन और निजी भूमि पर गौड़ खनिज के उत्खनन को ईंटेंडर के जरिए मंजूरी दी जाएगी
– फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी
– उद्योग के लिए 30 दिन के भीतर मंजूदी देने का प्रावधान
– किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज की ऋण सुविधा
– प्रत्येक जिले एक महिला पुलिस थाना स्थािपत किया जाएगा
– निर्भया फंड के अंतर्गत महिला सुरक्षा के लिए कार्य किए जाएंगे
– रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए चार हजार पदों पर भर्ती का प्रावधान
– स्वसहायता समूह को चार प्रतिशत पर ब्याज पर कर्ज
– गांव में सोलर पंप से पानी की सप्लाई होगी
– अटल प्राग्रेस-वे बनाए जाएंगे
– 65 आदिवासी कन्या विद्यालय खुलेंगे
– ज्ञानोदय स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा
– 2441 किलोमीटर नवीन सडक़ निर्माण का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो