23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# MP Higher education : विश्वविद्यालय व कॉलेजों की जमीन का होगा कमर्शियल उपयोग

हाउसिंग बोर्ड बनाएगा प्रोजेक्ट- उच्च शिक्षा मंत्री बोले- महिला कॉलेजों में महिला जनभागीदारी अध्यक्ष होंगी नियुक्त- नई शिक्षा नीति में कठिनाई होने की बात स्वीकारी, कहा टास्क फोर्स बनेगा जबलपुर।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय व कॉलेजों की खाली पड़ी जमीन का कमर्शियल उपयोग होगा। हाउसिंग बोर्ड इसके प्रोजेक्ट बनाएगा और इससे मिलने वाली राशि से अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
दो कॉलेज भवनों का शिलान्यास

दो कॉलेज भवनों का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने किया।

जबलपुर में दो कॉलेज भवनों का शिलान्यास करने आए उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कॉलेजों में जनभागीदारी समितियों को सशक्त बनाया जाएगा। महिला कॉलेजों में महिला अध्यक्ष ही नियुक्त होंगी।

उन्होंने बताया कि जनभागीदारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से काम किया जा रहा है। पहली बार समिति अध्यक्षों को प्रशासकीय प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे अपने काम को पेशेवर तरीके से कर सकें। जनभागीदारी समितियों में निुयक्तियों में देरी की एक वजह यह भी रही है। मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा में पांच हजार पदों को भरने के लिए प्रस्ताव एमपीपीएससी को भेजा गया है। इसकी प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी।

माना- नई शिक्षा नीति में कठिनाई
उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को समस्या आ रही है। इस कठिनाई से सरकार अवगत है और निराकरण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। उन्होंने नैक मूल्याकंन में अधिक से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान की भागीदारी पर जोर दिया और कहा कि सभी श्रेष्ठता प्रदर्शित करें। संसाधनों को विकसित करें।


10 करोड़ की लागत के भवन का शिलान्यास
मंत्री ने जबलपुर में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले दो महाविद्यालय भवनों का शिलान्यास किया। शासकीय महाकोशल लीड कॉलेज और रांझी कॉलेज के नए भवन बनेंगे।

केजरीवाल जिसके साथ खड़े होते हैं वह जेल चला जाता है
्रमंत्री यादव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वे जिसके साथ खड़े होते हैं, वह जेल चला जाता है। वहीं, दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि उनके बयान से भाजपा को फायदा होता है।