
One more death due to corona, 54 infected in bhilwara
जबलपुर। शहर में सोमवार को फिर कोरोना बम फूटा। जिले में पहली बार एक दिन में 140 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले। इसमें पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों के अलावा अनजान हिस्ट्री वाले केस भी हैं। बीते चौबीस घण्टे के दौरान 140 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये 107 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2467 हो गई है । वहीं कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 140 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3339 पहुँच गई है । जबलपुर में कोरोना से अभी तक 68 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब हो गये 804 हैं । आज रविवार की शाम 6 बजे तक 1272 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वही 1700 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 56065 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।
कटनी : एसडीएम दम्पती समेत 11 कोरोना संक्रमित
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को आई रिपोर्ट में कटनी एसडीएम बलबीर रमण और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। दरअसल एसडीएम 21 अगस्त को राजस्व अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए थे।
Published on:
25 Aug 2020 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
