scriptजबलपुर में 1000 के पार हुए कोरोना पॉजीटिव, फिर मिले 51 नए पॉजिटिव | MP corona news: record 1000 corona cases in jabalpur,daily 1k cases Mp | Patrika News

जबलपुर में 1000 के पार हुए कोरोना पॉजीटिव, फिर मिले 51 नए पॉजिटिव

locationजबलपुरPublished: Jul 26, 2020 11:08:38 am

Submitted by:

Lalit kostha

जिले में संक्रमित 1010 हुए, एक फैक्ट्री के 10 कर्मचारी और छठी बटालियन के तीन जवानों में भी कोरोना के लक्षण
 
 

corona_1k.png

MP corona news

जबलपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से नए इलाकों को गिरफ्त में लेने लगा है। शनिवार को फिर 45 नए पॉजिटिव सामने आए। रविवार सुबह मिली छह व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । इनके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया।
कोरोना टेस्ट की अलग-अलग लैब से पांच किस्त में मिली जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में 14 महिलाएं और 47 पुरुष हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में गोसलपुर की जियोमिन फैक्ट्री के 10 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसमें नया मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाला 36 वर्षीय पुरुष, ग्राम हरगढ़-पान उमरिया रोड निवासी 33 वर्षीय ऑपरेटर और 26 वर्ष, 30 वर्ष, 35 वर्ष, 19 वर्ष, 30 वर्ष, 32 वर्ष, 38 वर्ष एवं 48 वर्ष के कर्मचारी शामिल हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-कांचघर निवासी एक ही परिवार के 32 वर्षीय पुरुष, 32 वर्ष की महिला, तीन साल का बालक और क्षेत्र में ही पूर्व संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए 30 वर्षीय पुरुष, 40 वर्ष की महिला व 10 वर्षीय बालक संक्रमित मिले हैं।

 

corona_cases.png

संक्रमितों में केशरवानी धर्मशाला-सरकारी कुआं निवासी 24 वर्ष की युवती, उडिय़ा मोहल्ला-छोटी ओमती निवासी 43 साल की महिला, आजाद नगर-रांझी निवासी 33 साल की महिला, जियोमिन फैक्ट्री-गोसलपुर के 26 वर्ष, 30 वर्ष एवं 35 वर्ष के कर्मचारी, एसबीआई के एटीएम के पास कंचनपुर आधारताल निवासी 27 वर्ष का युवक, नयागांव रामपुर निवासी विक्टोरिया अस्पताल का भृत्य उम्र 34 साल, ढोलक बस्ती गोहलपुर निवासी 15 साल की बालिका, पुलिस लाइन निवासी पुलिस कैंटीन में काम करने वाली कर्मचारी की 15 साल की बेटी, सीओ-अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 39 वर्ष का पुरुष, विवि परिसर-पचपेढ़ी निवासी 40 वर्ष की महिला, साउथ मिलौनीगंज निवासी 66 साल का पुरुष, शारदा नगर आईटीआई माढ़ोताल निवासी 51 वर्ष की महिला, बनारसी दास भनोट वार्ड-गोरखपुर निवासी 60 साल की महिला, सदर में गली नम्बर-1 निवासी 64 वर्षीय पुरुष और जा$गृति नगर-अमखेरा रोड निवासी 33 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

नयागांव रामपुर निवासी विक्टोरिया अस्पताल के 34 वर्षीय कर्मी, राम मंदिर-जीसीएफ के सामने रहने वाला फैक्ट्री में मशीनमैन 53 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन निवासी पुलिस कैंटीन में काम करने वाली कर्मचारी की 15 साल की बेटी और रांझी स्थित एसएएफ छठीं बटालियन के 26 वर्षीय व 38 वर्षीय जवान सहित तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1004 हो गई है। 24 की कोरोना से मौत हुई है। 669 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस अब 311 हैं।

corona_jabalpur.png

रविवार सुबह मिली छह व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में हनुमान मन्दिर के पास चम्पानगर मानेगांव निवासी 60 वर्ष का पुरुष और 22 वर्ष का युवक, भालदारपुरा सराफा वार्ड निवासी 49 वर्ष का पुरुष, टाइप-1 ईस्टलैंड खमरिया निवासी ओएफके में कार्यरत 27 वर्षीय पुरूष , प्रभु कृपा हरसिंग कॉलोनी निवासी इंडियन कॉफी हाउस तीन पत्ती चौक का मैनेजर उम्र 37 वर्ष तथा पुलिस लाइन काँचघर निवासी दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल की स्टॉफ नर्स उम्र 26 साल शामिल है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो