
who is next MLA of jabalpur decided by criminals
दीपंकर रॉय@जबलपुर . पूर्व विधानसभा घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां पुरानी पहचान रखने वाले कई बाजार हैं। लेकिन, अव्यवस्था और अपराधों के लगातार बढऩे से क्षेत्र की पहचान बदल गई है। अपराध के गढ़ बन चुके इस क्षेत्र में दो वकीलों के बीच भिडं़त है। दोनों प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में तीसरी बार आमने-सामने हैं। इस सीट पर चुनावी मूड को हाल ही में हुए गोलीकांड ने साफ कर दिया है। वर्चस्व की राजनीति के बीच जनता पिछड़ेपन से त्रस्त है। यहां गंदगी, बीमारी, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है।
NEWS FACTS-
अपराधों का ‘जाल’, बेरोजगारी-बीमारी मुद्दा
भिड़ंत फिर से दो वकीलों के बीच
पूर्व विधानसभा : बेरोजगारी, बीमारी, गंदगी
अवैध गतिविधि और अपराध प्रमुख मुद्दे
कांचघर में चर्चा कर रहे युगल खत्री कहते हैं कि क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर चौड़ी और व्यवस्थित एक सडक़ नहीं है। अंदर बस्तियों की बदहाली की तो बात करना बेकार है। नफीस कुरैशी कहते हैं कि राजनेता क्षेत्र में बदमाशों को संरक्षण देना बंद कर दें, तो अपराध समाप्त हो जाएं। जुबेर खान कहते हैं कि एक तरफ स्मार्ट सिटी बन रही है और यहां पक्की नाली, अच्छी सडक़ और पीने का साफ पानी नहीं है। गंदगी से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस बार तो चिकनगुनिया का प्रकोप रहा। कबीर राजपूत कहते हैं कि क्षेत्र में खुलेआम, जुआ, सट्टा चल रहा है। गांजा, स्मैक, अवैध शराब की मंडी है। इसे बंद कराने की बातें तो बहुत हुई, लेकिन कभी कुछ हुआ नहीं। राहुल सोनकर क्षेत्र में अच्छे स्कूल और कॉलेज खोलने और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत बताते हैं।
जातिगत समीकरणविस क्षेत्र में करीब 71 हजार अनुसूचित जाति/जनजाति और लगभग इतनी की संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं। भरतीपुर से शुरू होकर घमापुर, लालमाटी, अधारताल, मिल्क स्कीम क्षेत्र में अलग-अलग जाति के आधार पर बस्तियां बंटी हुई हैं। इस सीट पर दलित मतदाताओं के बीच बसपा का भी प्रभाव है। करीब 99 मुस्लिम बाहुल्य आबादी में बूथ हैं। इन बूथ पर मतदान का प्रतिशत भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार तय करता है।
ये हैं क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
- गंदगी और उसके कारण चिकुनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारी फैलने और उससे हुई मौतों के कारण रोष है। पक्की नालियां, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
- क्षेत्र में जुआ सट्टा के साथ ही गांजा, स्मैक, चरस और अवैध शराब की खुलेआम बिक्री होती है। इस कारण युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है। प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
- घोषणा के बाद भी घमापुर-रांझी मुख्य मार्ग का निर्माण अधूरा है। बहारोबाग से रजा चौक के मार्ग पर अतिक्रमण हटाए गए लेकिन सडक़ को निर्माण नहीं कराया गया।
- अवैध बस्तियों ने क्षेत्र की बसाहट बिगाड़ दी है। पहाड़ी में कई बस्तियां बस गई हैं। इन बस्तियों में अभी तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुलभ नहीं हो पायी है। गंदगी का अंबार है।
पांच साल में विकास के कई बड़े कार्य हुए है। जलसंकट दूर करने के लिए पानी की नई टंकियां शुरू कराई है। नाली, सडक़ के निर्माण के साथ ही युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई है।
- अंचल सोनकर, भाजपा प्रत्याशी
बीते पांच साल में क्षेत्र में विकास के कोई कार्य नहीं हुए। गंदगी और बीमारी से लोगों की मौतें हो रही हैं। क्षेत्र नशे के कारोबार का अड्डा गया है। क्षेत्र में बुनियादी विकास के साथ ही अपराध मुक्त बनाने का लक्ष्य है।
- लखन घनघोरिया, कांग्रेस प्रत्याशी
Published on:
24 Nov 2018 10:26 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
