21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: कई सीटों पर वोटकटवा का खतरा टला, सीधे मुकाबले से रोचक होंगे चुनाव

तीन दशक बाद चुनाव में सबसे कम उम्मीदवार, आठ विधानसभा में 83 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, कम उम्मीदवार होने से कड़ा होगा मुकाबला...    

2 min read
Google source verification
mp_assembly_election_bjp_and_congress_in_mp.jpg

जिले की आठ विधानसभा चुनाव में तीन दशक बाद इस बार सबसे कम उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले की आठ विधानसभा से कुल 83 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में जहां कई सीटों पर वोटकटवा की अनुपस्थिति से प्रमुख प्रतिद्वंदियों को राहत है। वहीं सीधी प्रतिस्पर्धा से मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। चुनाव विश्लेषकों के अनुसार वोटकटवा पिछले कई चुनावों में परिणाम पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वर्ष 2018 में जब कुल 114 उम्मीदवार आठ विधानसभा से चुनाव मैदान में थे तब दो विधानसभाओं में निर्दलीयों ने उलटफेर भी किया था।

सबसे ज्यादा पाटन तो सबसे कम पाटन व पूर्व में उम्मीदवार

इस विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्मीदवार शहर की पूर्व और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार पाटन विधानसभा में हैं। पाटन के बाद सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार केंट विधानसभा में है। जबकि पनागर व पश्चिम में 10-10 उम्मीदवार है। बरगी में 9 और उत्तर में 8 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे हैँ।

पिछले तीन चुनाव में यह रही स्थिति

जिले की आठ विधानसभाओं में पिछले तीन चुनावों के दौरान कुल उम्मीदवारों की संख्या देखी जाए तो 2008 के विधानसभा चुनाव में 99 उम्मीदवार मैदान में थे। 2013 में कुल उम्मीदवारों की संख्या 90 रही जबकि पिछले चुनाव में कुल उम्मीदवारों की संख्या 114 रही।

बागियों ने दो सीटों पर बिगाडा था गणित

2018 के विधानसभा चुनाव में शहर की उत्तर और ग्रामीण की पनागर विधानसभा सीट में बागियों ने हार-जीत के साथ ही दोनों पार्टियों की स्थिति बिगाड़ दी थी। उत्तर से दो बागी उम्मीदवारों ने लगभग 35 हजार वोट लिए थे। जिससे यहां भाजपा का किला ध्वस्त हो गया था। जबकि पनागर विधानसभा में भाजपा के बागी ने कांग्रेस के वोट बैंक में भी सेंध मार ली थी। जिससे कांग्रेस यहां दूसरे से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई थी।

वर्ष कुल - उम्मीदवार

- 2008 - 99

- 2013 - 90

- 2018 - 114

- 2023 - 83

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: सीएम ने चार घंटे में नाप डाले पांच विधानसभा क्षेत्र, चाय की चुस्की के साथ रोड शो किया