
MP Election 2018
जबलपुर। मतदान को लेकर शासन प्रशासन के अलावा आम लोगों की अपील काम करती दिखाई दे रही है। यहां मतदान केन्द्रों में लगी भीड़ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। लोग उत्साह के साथ मतदान करने सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं। सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान पूर्ण होने की सूचना है। यह आधिकारिक जानकारी चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम से दी गई है। यहां संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल लगाया गया है, मुस्लिम बहुल इलाकों में महिला मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है।
देखें झलकियां- a
- विधानसभा चुनाव के मतदान में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे के बीच 14% मतदान किए जाने की पुष्टि कंट्रोल द्वारा की गई है
- ग्वारीघाट में थाना के समीप स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में क्षेत्र के बाकी भूतों के मुकाबले भीड़भाड़ कम नजर आ रही है। वोटर यहां दिख रहे हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतदान जारी है दोपहर के वक्त यहां मतदान बढ़ने का अनुमान है।
- पाटन विधानसभा के अंतर्गत अब तक करीब 20 फ़ीसदी मतदान हुआ है मतदान की गति शुरुआत में बड़ी धीमी रही सुबह सुबह लोग निकले तो लेकिन संख्या अधिक नहीं थी अलग ही कई मतदान केंद्र उत्पादन कुडाई में लोगों की भीड़ देखी गई जबकि बनेगी आदि केंद्रों में संख्या धीमी रही है। फिलहाल मतदान केंद्रों में कहीं भी किसी प्रकार की स्थिति की बात सामने नहीं आई है
- ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक एके अग्रवाल ने स्टेट के सभी 6 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया उन्होंने मतदान के संबंध में जानकारी दी
- कैंट विधानसभा के मतदान क्रमांक 104 और 105 में मतदाताओं कतार लगी हुई है यहां पर 836 मतदाता हैं यह संवेदनशील केंद्र है इसलिए यहां पर वेबकास्टिंग के अलावा सीसीटीवी कैमरा से भी मतदान पर नजर रखी जा रही है
- पनागर विधानसभा सीट में अभी तक करीब 25 मतदाताओं से बातचीत हुई है इसमें मुकाबला भाजपा के इंदु तिवारी और निर्दलीय भारत यादव के बीच नजर आ रहा है कांग्रे स्कोर अभी तक इक्का-दुक्का वोट मिलने का ही अनुमान है हालांकि अमखेरा बेल खालू सूरत लाई वाला यह क्षेत्र भारत सिंह यादव के प्रभाव वाला ही माना जाता है इसलिए इस क्षेत्र में शुरुआती तौर पर भाजपा और निर्दलीय यादव केबीसी वोटों को लेकर खींचतान की बात कही जा रही है
- बरगी विधनसभा के बूथ क्रमांक 190 , 191 पर कुल 1500 मतदाताओं मे से लगभग 400 मतदाताओं ने सुबह 10•45 तक किया अपने मताधिकार का प्रयोग
ग्रमीण छेत्रो मे वोटिंग की गति काफी तेज, बूथ 190 , 191 पर अब तक करीब 37% वोटिंग
-पश्चिम विधानसभा के आनंद कुंज स्थित मतदान केंद्र मैं सड़क पर एक ही कतार में पुरुष महिला मतदाता लगे हुए हैं इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
- लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव और चुनाव में मतदान के बगैर पूर्णाहुति नहीं होती तो जागरूक मतदाता वाला पीछे कैसे रह सकते हैं खालसा कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर शाह का 2 महीने पहले एक्सीडेंट हुआ पैर की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर आज मतदान का दिन है तो भला वोट डालने से पीछे कैसे रहते व्हील चेयर पर वोट डालने आर एस बेला सिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटैल परिवार सहित विधानसभा पश्चिम* जबलपुर स्थित मतदान केंद्र ईडन कान्वेंट किड्स केयर स्कूल, शक्ति नगर कमरा नंबर 2 गुप्तेश्वर पुष्पांजली स्कूल में जाकर मतदान.किया।
- विधानसभा पश्चिम के बूथ मानस स्कूल परिसर में वोटिंग का नजारा। यहां भाग संख्या 70 में सर्वाधिक 1300 मतदाता ओर शेष 5 बूथों में 200 से 500 के बीच मतदाता हैं। यहां एक बूथ पर मतदाताओ का दवाब अधिक है जिससे लोगों को घंटो कतार में खड़े रहना पड़ रहा है।
Updated on:
28 Nov 2018 11:30 am
Published on:
28 Nov 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
