20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp electricity : जबलपुर में इसलिए हो रही बार बार बिजली गुल, ये है सबसे बड़ी समस्या

शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity becomes expensive, additional financial burden will increase

Electricity becomes expensive, additional financial burden will increase

जबलपुर। बारिश के दौरान बिजली गुल की समस्या ने उपभोक्ताओं को हलाकान करके रख दिया है। कई बार बिजली चार से पांच घंटे बाद आती है। विद्युत महकमे के अफसरों और कर्मचारियों की मनमानी का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों शहर में कई स्थानों पर ऐसी समस्याएं आईं, जिसमें बिजली महकमे के दावों की पोल खोलकर रख दी। इसके बावजूद अफसर व्यवस्था सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मेंटेनेंस के दावों की खुल रही पोल, बिजली कर रही परेशान

समय अधिक, इसलिए बेपरवाह- शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली कंपनियों ने चार घंटे का समय तय रखा है। जिससे अफसर से लेकर फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी तक बेपरवाह नजर आते हैं। शहर में पांच संभाग हैं। प्रत्येक संभाग में अधिकतर तीन से चार टीमें हैं। जिसमें एक लाइमैन, एक हेल्पर और एक ड्रायवर होता है। ऐसे में यदि उक्त संभाग में चार से अधिक स्थानों पर फॉल्ट आ जाएं, तो निराकरण में मुश्किल हो सकती है।

शिकातयों के निराकरण के लिए चार घंटे का समय होता है। इस समय सीमा में सभी शिकायतों का निराकरण हो
रहा है।
- आइके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सॢकल

यहां पहुंचती हैं शिकायतें
सप्लाई, पोल की शिकायत- गैंगमैन और लाइनमैन
मीटर से सम्बंधित शिकायत- जेइ
एक्सीडेंट, इमरजेंसी सम्बंधी शिकायत- जेइ