
mp flood- biker in river
जबलपुर. बरेला-कुंडम रोड स्थित गौर नदी पर बने सलैया-पड़वार पुल से बहे युवक का शव शनिवार को दो किमी दूर खेत में मिला। पुलिस के अनुसार फिसलन भरे पुल पर नदी का पानी आ गया था।
आधार कार्ड से हुई जानकारी, रांझी का रहने वाला था
एसडीआरएफ की टीम ने बताया, मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर रांझी के गंगाराम भ_े के पास रहने वाले गोविंद कोरी (33) के रूप में हुई है। वह नामी कम्पनी में एमआर था। पुलिस के अनुसार, होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार सुबह तलाश शुरू की। सुबह 10 बजे घटनास्थल से दो किमी दूर लाश मिली। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर रांझी थाने के आरक्षक को उसके घर भेजकर परिजन को सूचना दी गई।
दो किमी दूर मिला पुल से बहे युवक का शव
पिता बेनी प्रसाद ने बताया, गोविंद सुबह काम पर निकल जाता था। उसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सकों और दवा दुकानों में सप्लाई के लिए जाना पड़ता था। बेनीप्रसाद ने बताया, उनकी दो संतानों में गोपाल सबसे बड़ा था। छोटी बेटी वंदना की शादी हो चुकी है। वह रक्षाबंधन पर मायके आई थी। गोपाल की पत्नी प्रियंका को 20 दिन पहले बेटा हुआ है। उसकी मौत की खबर से पत्नी, मां खेमाबाई और दादी जुरानीबाई (75) का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन वंदना और पिता बेनीप्रसाद को भी संभालना मुश्किल हो रहा था।
पुल की रेलिंग में जिस तरह से बाइक फंसी थी,
सलैया-पड़वार पुल पर शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे ग्रामीणों ने बाइक (एमपी 20 एमएन 7139) को देखकर डायल 100 पर सूचना दी। बरेला पुलिस शाम को वहां पहुंची तब तक अंधेरा हो गया था। पुलिस के अनुसार फिसलन भरे पुल पर नदी का पानी आ गया था। पुल की रेलिंग में जिस तरह से बाइक फंसी थी, उससे आशंका व्यक्त की जा रही थी कि बाइक सवार पानी में बह गया होगा।
Published on:
02 Sept 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
