
mp government
जबलपुर। खुद का उद्योग और व्यवसाय शुरू करने के लिए इस साल ज्यादा युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना का लाभ मिल सकेगा। एमएसएमइ विभाग की ओर से जिले को 3400 से ज्यादा प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है। अब इन प्रकरणों को बैंकवार आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
उद्यमी क्रांति से बनेंगे आत्मनिर्भर: जिले को मिला 3400 प्रकरणों का लक्ष्य
जिले में इस बार ज्यादा युवा बन सकेंगे उद्यमी
इससे पहले उद्योग विभाग की इस योजना के तहत दिसंबर, 2021 में 172 प्रकरणों का लक्ष्य मिला था। जनवरी में पोर्टल शुरू होने से सभी को अवसर नहीं मिल पाया था। अब जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को शासन ने बड़ा लक्ष्य दिया है। यह पहला मौका है जब किसी योजना के तहत इतने प्रकरणों का लक्ष्य जिले को मिला है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लक्ष्य मिला था, वह भी एक हजार के करीब था। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना केवल जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित की जानी है। ऐसे में सैकड़ों की तादाद में लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।
50 लाख रुपए तक ऋण
प्रदेश के युवाओं के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा या व्यवसाय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सात साल के लिए तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाता है। योजना में विनिर्माण इकाई और उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को एक से 50 लाख, सेवा क्षेत्र के लिए एक लाख से 25 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना के लिए होगा। योजना में वित्तीय सहायता के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना तय की गई है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत मिले प्रकरणों में आवेदन लिए जाने प्रारंभ हो गए हैं। प्रक्रिया पूरी होने पर इन्हें बैंंकों को भेजा रहा है। बैंकों के माध्यम से प्रकरणों में ऋण स्वीकृति से लेकर उसका वितरण किया जाएगा।
- विनीत रजक, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
Published on:
07 Apr 2022 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
