बालाघाट निवासी जावेद खान व अन्य ने 25 सितंबर 2016 को बैहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर धर्मविरोधी प्रचार किया। टीआई जिया उल हक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने पुलिसकमियों व जावेद खान सहित अन्य के साथ आरएसएस के स्थानीय कार्यालय में घुसकर सुरेश यादव के साथ मारपीट की, इसमें यादव को गंभीर चोटें आईं और उन्हें 16 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा। आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 392, 506, 147, 294, 323 व 452 के तहत प्रकरण दर्ज कि या गया है।