21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मुख्यमंत्रियों को मुफ्त सरकारी बंगले देने पर हाइकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

कैलाश जोशी, दिग्विजय सिंह, उमा भारती के भोपाल में है सरकारी आवास

2 min read
Google source verification
mp high court latest news in hindi high court judgement order for MP,MP High Court,High Court of MP,Jabalpur High Court,MP High Court Latest Judgment,MP High Court Recruitment,MP High Court Order for Government,MP High Court Latest News in Hindi,MP High Court Case Status,Police of MP,mp police. bhopal police,

mp high court latest news in hindi high court judgement order for MP

जबलपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी कुछ दिग्गज नेता राजधानी के सरकारी बंगलों पर काबिज है। राज्य सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्रियों को ये बंगले नि:शुल्क आवंटित है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों को मुफ्त में आवास की सुविधा देने को याचिका दायर करके मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में चुनौती दी गइ है। इस याचिका पर मंगलवार को हाइकोर्ट में सुनवाइ हुइ। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने कहा है। सुको में मामले की सुनवाई १९ अप्रैल को पूरी हो चुकी है। चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने मंगलवार को सरकार की दलील स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 4 सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

किराया वसूला जाए
सिविल लाइंस जबलपुर निवासी रादुविवि में विधि के छात्र रौनक यादव की ओर से २०१७ में यह जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी, दिग्विजय सिंहउमा भारती को तत्कालीन राज्य सरकार ने नि:शुल्क सरकारी आवास आवंटित किए थे। इन्होंने मुख्यमंत्री पद पर न रहने के बावजूद इन बंगलों पर कब्जा कर रखा है। इसके अलावा कई प्रशासनिक व शासकीय अधिकारी भी राजधानी भोपाल में पदस्थ न होने के बावजूद यहां शासकीय बंगलों में कब्जा किए हुए हैं। इसे मप्र मंत्री ( वेतन तथा भत्ता ) अधिनियम १९७२ के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए याचिका में इन बंगलों को खाली कराने व अनधिकृत उपयोग की अवधि का किराया वसूल किए जाने का आग्रह किया गया।

संशोधन भी असंवैधानिक
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विपिन यादव ने कोर्ट को बताया कि याचिका लंबित रहने के दौरान 24 अगस्त, 2017 को मप्र मंत्री ( वेतन तथा भत्ता ) अधिनियम संशोधन 2017 अधिसूचित किया गया। इसके तहत वर्तमान मंत्रियों व पूर्व मुख्यमंत्रियों को मुफ्त सरकारी आवास प्रदान करने की व्यवस्था दी गई है। लेकिन यह संशोधन संवैधानिक नहीं है। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता समदर्शी तिवारी ने तर्क दिया कि इस संशोधन से संबंधित रिट याचिका पर सुको के फैसले की प्रतीक्षा है।