17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

winter update 2020: बादलों के छंटते ही पड़ेगी ठंड, बादलों ने खत्म की सूरज की तपिश

मौसम: बादल छाए पर बरसे नहीं, दो तीन दिन रहेंगे अभी

less than 1 minute read
Google source verification
winter.jpg

MP latest winter update in hindi, thand kab aayegi 2020 me

जबलपुर। शहर में सुबह से बादल छाए रहे, ठंडक का अहसास हुआ। धूप देर से निकली, दोपहर होते तक मौसम बारिश जैसा हो गया पर बादल बरसे नहीं। शाम होने को आई है, आसमान में अब भी काले बादल छाए हैं। हालांकि बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता चुका है, अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है। दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के ज्यादातर हिस्से से होकर जा चुका है। जिसकी निर्गमन लाइन फैजाबाद, फ तेहपुर, नौगांव, राजगढ़, रतलाम, वल्लभ, विद्यानगर, पोरबंदर से होकर गुजर रही है। चौबीस घंटे में जबलपुर संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आद्र्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई। जिले में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं हुई।
जल्द आएगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार बादलों के छंटते ही कोहरा छाने लगेगा। जिससे ठंड शुरू हो जाएगी। अभी दो दिनों से सुबह हल्का कोहरा और ठंड पडऩी शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते तप रहे सूरज से बादलों ने राहत प्रदान की है। प्रदेश में ठंड का आगमन इसी हफ्ते हो जाएगा।