मौसम : न्यूनतम तापमान सात और आठ डिग्री के बीच, हवा की रफ्तार धीमी, ठंड से राहत
जबलपुर. मौसम के मिजाज में अभी स्थिरता का दौर है। तीन दिनोंं से तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर है। हवाओं की रफ्तार कम होने व दिशा बदलने के कारण ठंड का असर कुछ कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के अंतराल में तापमान में मामूली उछाल हो सकता है।
मौसम कार्यालय के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से २ डिग्री कम ८ डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम २४.३ डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह-शाम की आद्र्रता ८४ व ३७ प्रतिशत रही। उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार दो किमी प्रति घंटा रही। मौसम कार्यालय के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होने से बर्फबारी में कमी के साथ ही हवा की दिशा भी बदली है। इससे तापमान में कुछ उछाल होगा। अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा।
११-११ घंटे लेट आई महाकोशल, सम्पर्क क्रांति, री-शेड्यूल कर भेजा
टे्रनों के लेट आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। १२१९० अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस ११ घंटे, १२१२२ अप निजामुद्दीन-जबलपुर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ११ घंटे, १२१९१ डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस ७.१० घंटे देर से आईं। इसके चलते यहां से शाम को ५.३० बजे जाने वाली १२१९२ अप जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को चार घंटे, ७.१० बजे जाने वाली १२१२१ डाउन जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ५.४० घंटे तथा १२१८९ डाउन जबलपुर-निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस को १.१५ घंटे री-शेड्यूल कर भेजा गया।
ये ट्रेनें भी देर से आईं- १५२०५ अप चित्रकूट एक्सप्रेस नौ घंटे, १२२९६ अप दानापुर-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस २.५० घंटे, ५११९० अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर ४.२५ घंटे, १२१५० अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट २.१० घंटे, १२३२२ डाउन मुंबई-हावड़ा मेल १.४० घंटे, १३२०१ अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस २.१५ घंटे, १९०५८
अप वाराणसी-उधना एक्सप्रेस १.४० घंटे, २२१८२ अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्स. १.०५ घंटे, १२३२१ अप हावड़ा-मुंबई मेल २ घंटे की देरी से पहुंची।
-----------------------
गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का तैयार हो रहा नया दस्तावेज
जबलपुर। मध्य प्रदेश की पॉलिटेक्निक शिक्षा को रोजगारमूलक बनाने के लिए विशेषज्ञों ने रणनीतियां तैयार की। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एनबीए एक्रीडिटेशन अनुक्रम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए मिशन, रिजल्ट प्रोग्राम, आउटकम प्रोग्राम, एजुकेशनल ऑब्जेक्टिव प्रोग्राम में स्पेसिफिकआउटकम, करिकुलम आउटकम का नया दस्तावेज तैयार करने के लिए यह कार्यशाला हुई। मुंबई से पधारे विशेष विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत भावे, प्रदेश स्तरीय नोडल अधिकारी केवी राव, बीपी गुप्ता, डॉ. एनके गुप्ता, डॉ. एसके पांडे की मौजूदगी रही। प्राचार्य डॉ. आरसी पांडे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा उन्नयन की दिशा में यह कार्यशाला रखी गई है। सभी व्याख्याता मिलकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का उपयुक्त परिणाम आधारित शिक्षण का दस्तावेज तैयार करेंगे। कार्यशाला में इंदौर, जावरा, सनावद, भोपाल, बैतूल, बालाघाट, सिवनी के व्याख्याता शामिल हुए। संचालन विवेक चतुर्वेदी ने किया।
-------------------------
क्राइस्टचर्च एलुमिनाई स्कूल एसोसिएशन के १८वें पुनर्मिलन समारोह में फिर चला स्कूल की यादों का दौर,मधुश्री ने गाया कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद
जबलपुर। क्राइस्ट चर्च एलुमिनाई स्कूल एसोसिएशन का 18वां रीयूनियन होटल विजन महल में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, पीसी सिंह, विधायक तरुण भनोट, प्रभा मिश्रा, एलएम साठे, प्रीति थंगादुराई, नीलेश अवस्थी, अजीत समदडि़या, सुरेश जैकब की मौजूदगी रही। सांस्कृतिक संध्या के दौरान बॉलीवुड सिंगर मधुश्री भट्टाचार्य ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें उनका साथ गायक मृदुल घोष ने दिया। कार्यक्रम के दौरान मनजीत सिंह छाबड़ा, सुनीत बक्शी, डॉ. सुनील बहल, संजय सेठ, डॉ. दीपक साहू, डॉ. नेहा कोचर, रूही इंगोले आदि एसोसिएशन के सदस्यों की मौजूदगी रही। सिंगर मधुश्री ने कान्हा सो जा जरा.. तू बिन बुलाए मुझे ले चल कहीं.. हम हैं इस पल यहां.. कभी नीम नीम कभी शहद शहद.. जैसे गीतों से समां बांधा।
-----------------------
जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ५४वें स्थापना दिवस पर साहसिक खेलों का शुभारंभ, बच्चों ने जमकर की मस्ती
जबलपुर। हवा में उडऩे को तैयार रहे। किसी ने पैरासेलिंग की तो किसी ने पैरा मोटरिंग से रोमांचक सफर तय किया। धरती से कई फीट ऊंचाई पर उड़े। यह नजारा कचनार बरसाना, एमआर-४ में देखने मिला। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ५४वें स्थापना दिवस एवं संस्थापक विमला मेबन स्मृति साहसिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में पैरासेलिंग, पैरा मोटरिंग, टीदर्रड हॉट एयर बेलून एवं इजेक्शन बंजी शामिल हैं। प्रबंधक अखिलेश मेबन प्रबंधक मेबन ने बताया कि १० जनवरी तक चलने वाली स्पर्धा में स्कूल परिसर में इजेक्शन बंजी का प्रदर्शन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा। इन खेलों को दिल्ली की एेरो एडवेंचरस की २० सदस्यीय टीम के माध्यम से किया जा रहा है। इन्हें दो स्थानों पर कराया जाएगा।