29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर ‘कंट्रोवर्सी’

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का एक बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है और नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। इस बार मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है और कहा जा रहा है कि जगदीश देवड़ा ने देश की सेना का अपमान किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपाइयों में होड़ मची है, देश की सेना के अपमान की।

क्या है डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान


डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में स्थित घंटाघर डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हुए थे। वहां उन्होंने कहा कि 'जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन लोगों ने किया, जिन आतंकवादियों ने किया और जिन आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं। उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। और यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए,एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।'

कांग्रेस ने साधा निशाना


मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपाइयों में होड़ मची है, देश की सेना के अपमान की। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मोदी के चरणों में सेना को नतमस्तक बता रहे हैं। मोदी की चरण वंदना में भारतीय सेना का यह अपमान असहनीय है। भाजपा को अपने बदजुबान मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।