3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में तैयार हो रहा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन, 6 की जगह 8 होंगे प्लेटफॉर्म

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए रेलवे के द्वारा 246.54 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। जबलरपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही वर्चुअली प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर चुके हैं। इसे अमृत भारत स्टेशन के तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाना है। इस परियोजना के 246.54 करोड़ रुपए को रेलवे के द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

6 से बढ़कर 8 हो जाएगी प्लेटफॉर्म की संख्या


जबलपुर रेलवे स्टेशन में दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। जिससे प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर सीधा 8 हो जाएगी। यात्रियों के एक एयर कंडीशनर रूफ प्लाजा बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म से दूसरे तक जाने के लिए एसकेलेटर और सब-वे की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी। स्टेशन का पूरा करने के लिए 2.5 साल का समय निर्धारित किया गया है।

दरअसल, रेल बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश के विकास के लिए सौगातें दी गई हैं। जिसमें 14,745 करोड़ रुपए रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए मुहैया कराए गए हैं। राज्य में 31 नई रेल परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लंबाई 5,869 किलोमीटर है और इन पर 1,04,987 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।