
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में 26 जनवरी पर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब वाहन रैली के दौरान कुछ युवाओं ने एक मजार पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की। मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश किए जाने का पता चलते ही विवाद की स्थित बन गई और तनाव पूर्ण माहौल हो गया। हालांकि वक्त पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
26 जनवरी के अवसर पर शहर में सोनू पाल नाम के युवक ने एक वाहन रैली का आयोजन किया था। इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लेकिन वाहन रैली का ये कार्यक्रम उस वक्त विवादों में आ गया जब बादशाह हलवाई मंदिर के पास की फक्कड़ बाबा की मजार पर वाहन रैली में शामिल कुछ लोग भगवा झंडा लगाने की कोशिश करने लगे। मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश कर रहे लोगों को देखकर तनाव का माहौल बन गया और भीड़ जमा होने लगी ।
विवाद की स्थिति निर्मित होने की खबर लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ वाहनों को जप्त किया किया और भीड़ को मजार परिसर से बाहर निकाला। घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया जिसके कारण भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। गोरखपुर सीएसपी एचआरपांडे के अनुसार मामले में सोनू समेत अन्य के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
26 Jan 2025 07:07 pm
Published on:
26 Jan 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
