6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा नेता निकला ‘फर्जी डॉक्टर’, एक साल से अस्पताल में कर रहा था इलाज

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता शुभम अवस्थी फर्जी डॉक्टर निकला है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सिविल लाइंस पुलिस के द्वारा रविवार को भाजपा नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसके ऊपर आरोप लगे हैं कि इसने कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलकर फर्जी डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर बनकर काम किया। वह कोविड-19 में संदिग्धों की मौत के सैंपल इकट्ठा करता था।

भाजपा नेता की डिग्री निकली फर्जी


कोरोना काल की पहली लहर में (2020–2021) के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी। इसी दौरान मौका पाकर शुभम अवस्थी ने भी आयुष चिकित्सक के रूप में फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्ति पा ली थी। उसके द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बीएएमएस की फर्जी डिग्री प्रस्तुत की गई थी। इसके बाद वह विक्टोरिया जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा था और सरकार के द्वारा वेतन का लाभ ले रहा था।


शिकायत के बाद छोड़ दी थी नौकरी


इस मामले की शिकायत शैलेंद्र बारी के द्वारा की गई थी। जब जांच हुई तो पता चला कि शुभम ने स्वास्थ्य विभाग की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद पुलिस की जांच भी ढीली पड़ गई। इसके बाद शैलेंद्र के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए।

बताया जाता है कि शुभम अवस्थी बीजेपी से जुड़ा हुआ है। वह पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ काम कर चुका है।

भाजपा नेताओं से साथ उसने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं।