19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी परीक्षा 2017 में न हों परेशान, यहां देखें ऑनलाइन बुक्स और नया सिलेबस

दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, कि कौन सी पढ़ाई करें, कौन सी किताब लें

2 min read
Google source verification
M.P. Patwari Recruitment Test Book Online

M.P. Patwari Recruitment Test Book Online

जबलपुर। पटवारी परीक्षा बस कुछ ही दिनों बाद होने वाली है। प्रदेश सहित जबलपुर के हजारों युवा इस परीक्षा में शामिल होकर सरकारी नौकरी की आस लगाए हुए हैं। लेकिन बोर्ड ने अभी तक यह नहीं किया है की परीक्षा का सिलेबस क्या होगा और किस तरह से प्रश्न आएंगे। इस स्थिति में जो भी उम्मीदवार हैं वे 3 से 4 लेखकों की किताबें खरीदने को मजबूर हो गए। पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थी दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, कि कौन सी पढ़ाई करें, कौन सी किताब लें।
इस बात को लेकर कंफ्यूज है किस लेखक और प्रकाशक की किताबें ली जाएँ जो उन्हें परीक्षा में पास करा सके। किसी लेखक ने टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दिया है तो किसी ने दूसरे को अच्छे से समझाया है। उम्मीदवार इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि जो परीक्षा बोर्ड है वह किस स्तर तक प्रश्न पूछ सकता है। प्रश्नों का दायरा क्या होगा। यह सब परेशानी व्यापम द्वारा सिलेबस नहीं बताने से परीक्षार्थियों के सामने आई है।

ऐसे में जबलपुर के अधिकतर उम्मीदवार ऑनलाइन बुक्स पर स्टडी कर रहे हैं। इससे जहां हजारों रुपए के खर्चे से बच रहे हैं। वहीं मनचाही बुक उन्हें आसानी से उपलब्ध हो रही है। सोशल साइट पर भी पटवारी परीक्षा को लेकर बहुत सी पोस्ट डाली जा रही है। वहीं Google पर ऐसी ढेरों साइट्स हैं जो मुफ्त में किताबें उपलब्ध करा रही है जो पटवारी परीक्षा में काम आएंगे।
जबलपुर के पुस्तक विक्रेता का कहना है कि पिछले 1 महीने से पटवारी परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग अलग-अलग पुस्तकें खरीद रहे हैं। यह भी पता करते हैं कि कोई नई पुस्तक तो नहीं आ गई। जिसका संबंध वर्तमान पटवारी परीक्षा में अभ्यर्थियों से सवाल पूछे जाएंगे या फिर हमें दोबारा नई खरीदनी पड़ेगी। सिलेबस को लेकर भी अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। आखिर में 1 घंटे की माथापच्ची के बाद जो उसे अच्छी लगती है वह किताब ले जाता है।

सोशल मीडिया पर भी कुछ नोट्स चल रहे हैं। कुछ वेबसाइटों पर अलग-अलग सिलेबस और कंटेंट बताए जा रहे हैं। जो अभ्यर्थियों के लिए बहुत काम की चीज हो रहे हैं और यदि आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो पटवारी परीक्षा 2017 मध्य प्रदेश डालकर आप ऑनलाइन बुक मंगवा सकते हैं। साथ ही फ्री साइट पर आप अपनी पुस्तक पढ़ सकते हैं।
YouTube बना हेल्पर
पटवारी परीक्षा किताबों को लेकर जहां लोग बहुत परेशान है। वही YouTube के वीडियो बहुत सहायक बन रहे हैं। इसमें मोटिवेटर अभ्यर्थियों को हर दिन एक नया वीडियो उपलब्ध करा रहे हैं और उन्हें पटवारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर मानसिक तौर के साथ सामान्य ज्ञान और मॉडल पेपर आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दे रहे हैं।
YouTube पर ये हो रही सर्च
पटवारी परीक्षा मॉडल पेपर 2017
पटवारी परीक्षा मॉडल पेपर
MP पटवारी परीक्षा सामान्य ज्ञान
पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र 2017
MP पटवारी परीक्षा सामान्य ज्ञान
पटवारी परीक्षा पेपर 2017
पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश
2017 में आने वाले पटवारी के पेपर