21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Police में बड़ा बदलाव अब ASP हुए जीटा, CSP – DSP माइक वन, टू, थ्री

MP Police पुलिस में बदलाव का दौर, अफसरों का बदला कॉल साइन, वर्दी भी अनिवार्य

2 min read
Google source verification
MP Police

MP Police

MP Police पुलिस में बदलाव का दौर, अफसरों का बदला कॉल साइन, वर्दी भी अनिवार्य

MP Police : जिले की पुलिस में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को अधिकतर अधिकारियों के कॉल साइन बदल दिए गए। इसकी सूची सोमवार को सुबह अफसरों के मोबाइल पर आई। इसके बाद वे अपने-अपने कॉल साइन याद करने लगे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ को भी वर्दी में आना अनिवार्य कर दिया गया है।

MP Police : एएसपी हुए जीटा, सीएसपी-डीएसपी माइक

पहले शहर के एएसपी को माइक वन, टू, थ्री कहा जाता था। नए कॉल साइन के मुताबिक अब इन्हें जीटा वन, टू, थ्री, फोर और फाइव कहा जाएगा। वहीं सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी को माइक थ्री से लेकर माइक 21 तक कहा जाएगा। थाना प्रभारियों को भी नए कॉल साइन जारी किए गए हैं। आईजी पूर्व की तरह अल्फा, डीआईजी बीटा और एसपी माइक वन ही रहेंगे।

MP Police वायरलेस सेट पर आवश्यक

पुलिस अधिकारियों और जवानों की पहचान के लिए वायरलेस सेट पर उन्हें कॉल साइन दिए जाते हैं। एक तरह से यह पुलिस की साइन लैंग्वेज भी होती है। पहले भी कई बार कॉल साइन बदले जा चुके हैं।

MP Police बिना वर्दी पहुंचे, तो सजा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहले मंगलवार और शुक्रवार को वर्दी अनिवार्य थी। लेकिन अब यदि कोई सिविल ड्रेस में कार्यालय आता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।