29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला नक्सली समेत 2 को मार गिराया

मंडला के मोतीनाला थाना क्षेत्र की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
encounter

encounter

जबलपुर. MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता। महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया। मंडला जिले के मोतीनाला थाना के ग्राम लालपुर के समीप पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ में मिली यह बड़ी उपलब्धि। घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलहे भी बरामद किए हैं। मारे गए दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं।

मंडला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में यह सफलता मिली। इस ऑपरेशन में जिला व हॉकफोर्स के जवान शामिल रहे। एडीजी वेंकटेश्वर राव के नेतृत्व में हुए इस आपरेशन में मंडला पुलिस को सफलता मिली है। नक्सलियों से एसएलआर, थ्री नॉट थ्री, 315 बोर का हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में 5-7 नक्सलियों के शामिल होने की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है और कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

Story Loader