जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने सोमवार रात सगड़ा स्थित क्रेशर बस्ती, शास्त्री नगर और भेड़ाघाट के ग्राम कूडऩ स्थित तीन गोदामों पर छापा मारा। तीनों गोदामों में नामी कम्पनी के स्टीकर लगाकर नकली ऑयल और स्पेयर पार्ट्स के पैकेट बनाकर जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बेचा जाता था। पुलिस ने मौके से गोदाम संचालक और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तिलवारा पीएनबी के पास स्थित गोदाम पर सोमवार को दबिश दी गई। वहां गोदाम मालिक प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस निवासी दीपक नैय्यर और कर्मचारी संजीवनी नगर परसवाड़ा निवासी दीपक चौधरी उर्फ डिंपल और सोनू चौधरी मिले। पूछताछ में गोदाम संचालक दीपक ने बताया कि वह सामान्य ऑयल और स्पेयर पार्ट्स खरीदकर डिब्बों में नामी कम्पनी के स्टीकर चस्पा कर बाजार में बेचता था। उसने यह भी बताया कि शास्त्री नगर और भेड़ाघाट में उसके एक-एक गोदाम हैं। यह जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने वहां भी छापा मारा।
ये सामान बरामद
पुलिस को तीनों गोदामों से 8 लाख रुपए कीमत का 20 ड्रमों में भरा हुआ चार हजार लीटर ऑयल, 5 लाख रुपए कीमत के स्पेयर पार्ट्स, 2 लाख रुपए कीमत की ऑयल पैकिंग बकेट, डिब्बे, रैपर, होलोग्राम, गिफ्ट कूपन व अन्य सामग्री मिली। दीपक ने यह भी बताया कि वह जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, मंडला आदि जिलों में नकली ऑयल और स्पेयर पार्ट्स बेचता था।