
मतदान केन्द्र बहुत आकर्षक बनाए जाएंगे
इस बार मतदान केन्द्र बहुत आकर्षक बनाए जाएंगे। हर केन्द्र में दो दरवाजे होंगे। जबलपुर में कुछ मतदान केंद्रों पर ऐसी सजावट की जाएगी कि लोग देखते रह जाएंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ विशेष मतदान केन्द्र तो बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्रों को भी आकर्षक बनाया जाएगा।
मतदान केन्द्र में रेम्प, दो दरवाजा, शौचालय को अपडेट करने के साथ आकर्षक साज सज्जा की जन भागीदारी से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थायें । बैठक में उन्होंने उक्त आठों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों की सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सुमन ने कहा कि किस मतदान केन्द्र में किस सर्विस प्रोवाइडर का नेटवर्क है यह पता करें।
इसके साथ ही रूट चार्ट, मतदान दल, सामग्री उठाना और वापसी, वाहनों के अधिग्रहण, 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन तथा दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग कराने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईव्हीएम को चलाने का अभ्यास अच्छी तरह से कर लें ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने इस बार वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के लिये पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा देने निर्वाचन आयोग के निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने फार्म 12 डी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर कहा कि ऐसे वृद्धजन और दिव्यांगजन जो मतदान केन्द्र पर नहीं आ सकते उन्हें घर पर डाक मत पत्र से वोट देने की सुविधा प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही बीएलओ व सेक्टर ऑफिसर द्वारा एआरओ के मार्गदर्शन में संपादित की जायेगी। इस कार्य में बहुत ही सावधानी की आवश्यकता है अत: आयोग के निर्देशों के अनुसार ही कार्य संपादित करें। फार्म 12-डी अंतर्गत मतदान के लिये मतदान दल का गठन, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुरक्षा, वीडियो ग्राफर, रूटचार्ट, डेट व टाइम आदि के बारे में जानकारी देकर कहा गया कि 25 अक्टूबर तक सभी फार्म कंपलीट होकर आरओ के पास जमा हो जायें।
सी-विजिल में 15 प्रकरण
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान जिले में अभी तक चुनाव संबंधी 15 प्रकरण सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुये। इनका निराकरण समय सीमा में किया जा चुका है।
Published on:
14 Oct 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
