14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update : भारी बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ गरज सकती है बिजली

तापमान में भी गिरावट, फिर उमड़े काले बादल, बूंदाबांदी के बीच ठंडी हवा ने उमस से दी राहत

less than 1 minute read
Google source verification
MP weather: september 2020 heavy rainfall prediction in hindi

MP weather: september 2020 heavy rainfall prediction in hindi

जबलपुर। शहर में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों से बादलों ने शहर व आसपास डेरा डाल रखा है। बुधवार रात कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ 15 मिनट तक बारिश हुई जिससे मौसम में उमस खत्म हो गई। वहीं शहर में बुधवार को दिनभर काले बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। इससे पिछले दो दिनों से उमस से बेचैन लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद जगी। हालांकि झमाझम बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर में बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवा चलने से गर्मी अपेक्षाकृत कम रही। शाम तक हवा कमजोर पड़ गई। बेहद धीमी गति से हवा चलने से फिर उमस महसूस होने लगी। काले बादलों की खेप आने और धूप गायब होने का असर पारे की चाल पर पड़ा। तापमान में गिरावट आई।

सम्भाग के जिलों में आज कुछ जगह गरज-चमक के साथ पड़ सकतीं हैं बौछार
अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। यह सामान्य के बराबर बना रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आद्र्रता 84 प्रतिशत और शाम की आद्र्रता 80 प्रतिशत थीं। उत्तर-पश्चिमी हवा एक किमी प्रतिघंटा की गति से चली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र और मानसून ट्रफ लाइन की वजह से गुरुवार को सम्भाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। कहीं-कही गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान है।