18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे गजब… 400 किमी कम हो जाएगी हावड़ा की दूरी…जानें कैसे

अंबिकापुर-चिरमिरी-बड़वाडीह प्रोजेक्ट के पूरा होते ही मिलेगी सौगात

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

Oct 20, 2016

Special train ticket for journeys made in this Not

Special train ticket for journeys made in this Notice have been train cancellations

जबलपुर। मुंबई-हावड़ा के बीच नया रेल रूट तेजी से तैयार हो रहा है। पूर्व व पश्चिम भारत के दो महानगरों को जोडऩे वाला यह तीसरा और सबसे छोटा रूट होगा। इससे मुंबई-हावड़ा के बीच की दूरी 400 किमी कम होकर 1700 किमी रह जाएगी। इस रूट की गाडि़यां जबलपुर होकर गुजरेंगी। इससे जबलपुर का महत्व काफी बढ़ जाएगा। मुंबई-हावड़ा के बीच बन रहे रेल रूट का काम तेजी से चल रहा है।

अंबिकापुर-चिरमिरी-बड़वाडीह परियोजना का काम ईस्ट रेलवे लिमिटेड कर रहा है। बिलासपुर जोन ने इस कंपनी से एमओयू साइन किया था। अगले साल दिसंबर 2017 तक इस परियोजना को कम्पलीट करने का लक्ष्य है। इसके पूरा होते ही धनबाद के रास्ते इस रूट पर हावड़ा-मुंबई के बीच ट्रेनें दौडऩे लगंेगी। जबलपुर से सिंगरौली होकर भी हावड़ा-मुंबई के बीच ट्रेन चल सकती है। इसकी कुल दूरी 2145 किलोमीटर होगी।
distance will be reduced

इन स्टेशनों से गुजरेंगी ट्रेनें
हावड़ा, लतेहार, धनबाद, बड़वाडीह, चिरमिरी, अंबिकापुर, कोतमा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, जलगांव, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण, मुंबई।
जल्द शुरू हो काम
सांसद राकेश सिंह ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है। उन्होंने जबलपुर से नई टे्रनें शुरू करने, स्टेशनों का विकास, फेरों में वृद्धि सहित हावड़ा-मुंबई के बीच तैयार हो रहे सबसे छोटे रेल रूट का काम जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया है। उन्होंने रेलमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है। 1930 में हुआ था सर्वे मुंबई-हावड़ा के इस सबसे छोटे रूट की परिकल्पना ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी। सन् 1930 में इसका सर्वे भी कराया गया था। इस रूट का उल्लेख ब्रिटिश समय के उपन्यास अराउण्ड द वल्र्ड इन 80 डेज में भी किया गया है। डेज में भी किया गया है।


जबलपुर होकर मुंबई-हावड़ा के बीच सबसे छोटा रेल रूट तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार होते ही मुंबई-हावड़ा के बीच की दूरी 1700 किमी हो जाएगी। इसका सीधा लाभ जबलपुर को मिलेगा।
- राकेश सिंह, सांसद

ये भी पढ़ें

image