26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder : जबलपुर में रेलवे गैंगमैन की हत्या, एक गंभीर घायल

देर रात जमतरा स्टेशन में वारदात  

less than 1 minute read
Google source verification
murder02.jpg

murder

जबलपुर। बरेला थानांतर्गत जमतरा में शनिवार देर रात ड्यूटी के दौरान रेलवे के गैंगमैन विनोद सिंह यादव (35) के सिर पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सहकर्मी अलख निरंजन (25) घायल हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर तत्काल एफएसएल टीम और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।

पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार निवासी विनोद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गैंगमैन थे। उनकी ट्रैक पेट्रोलिंग की ड्यूटी थी। शनिवार रात 8.30 बजे के लगभग पेट्रोलिंग के बाद विनोद सहयोगी अलख निरंजन के साथ जमतरा स्थित टिकट काउंटर वाले कमरे में पहुंचे। तभी एक व्यक्तिकुल्हाड़ी लेकर आया और विनोद पर वार कर दिया। बीच-बचाव में अलख निरंजन के हाथ पर वार किया, तो वह भाग निकला। चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब आरोपी भागा। विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। अलख निरंजन को मेडिकल में भर्ती कराया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि घटनास्थल पर जांच जारी है।

जीआरपी पर टालने में जुटी थी पुलिस- हत्या की वारदात के बाद गौर चौकी प्रभारी से लेकर अधिकारी तक मामले को जीआरपी पर टालने में जुटे रहे। मामले ने तूल पकड़ा, तब बरेला पुलिस हरकत में आई।