27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नाग देवता को एक फूल चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामना

जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर स्थित है गुरु स्वरूप सिद्ध नाग मंदिर 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

May 10, 2016

jabalpur news in hindi, latest news,mp news,nag de

nag mandir

अजय खरे@ जबलपुर। नाग देखकर किसी को भी भय होना स्वाभाविक है पर यहां नर्मदा के तट पर ग्वारीघाट में नाग देवता का एक अनूठा मंदिर है जहां नाग को गुरु स्वरूप माना गया है। इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि यहां एक पुष्प अर्पित करने से लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नाग को देवता का दर्जा दिया गया है। इसीलिए साल में एक बार नाग पंचमी के दिन नाग की देवता के रूप में पूजा भी की जाती है।र्

गर्भवती स्त्रियों को दर्शन की मनाही

भव्य रूप में बने नाग मंदिर में गर्भवती स्त्रियों को नाग देवता की प्रतिमा के सामने आकर दर्शन करने की मनाही है। इसके अलावा खुले बाल या जूड़ा बांधकर मंदिर में प्रवेश वर्जित है, महिलाएं चोटी बांधकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं।

स्वीकार नहीं किया जाता चढ़ावा और दान

इस मंदिर में किसी भी तरह का दान स्वीकार नहीं किया जाता। रुपया,पैसा, नारियल या अन्य तरह की प्रसाद सामग्री चढ़ाने पर रोक है। इसके अलावा मांस, मदिरा का सेवन करने वाले लोगों का भी इस मंदिर में प्रवेश वर्जित है। बताया गया है कि वर्ष 2013 में जब नर्मदा में बाढ़ आई थी तब यह मंदिर डूब गया था। पानी उतरने पर मंदिर के प्रवेश द्वार पर नाग देवता की आकृति बनी मिली थी।