
Namami Narmade Project
Namami Narmade Project : दो साल की देरी के बाद आखिरकार नर्मदा तटों को आकर्षक बनाने के लिए बनाई गई नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए गुरुग्राम की एक कंसल्टेंसी को नियुक्त किया गया है। मार्च तक डीपीआर को तैयार किए जाने का लक्ष्य है। योजना में जमतरा से लेकर 9 किमी के क्षेत्र में तिलवारा घाट तक छोटे और बड़े 17 घाटों को शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट में पर्यटन और धार्मिक महत्व के साथ ही पर्यावरण और मां नर्मदा के नैसर्गिक रूप का ध्यान भी रखा जा रहा है। इससे पहले भूमि का चिन्हांकन और सर्वेक्षण पूरा हो गया है। योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से किया जा रहा है।
योजना की घोषणा 26 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की गई थी। दो साल बाद कंसल्टेंट की नियुक्ति से लेकर डीपीआर का काम शुरू हुआ है। पहले तो परियोजना में राजस्व विभाग की तरफ से ढिलाई बरती गई। जिन स्थानों को इसमें शामिल किया गया है, उनकी पूरी जानकारी जुटाने के साथ उनके सीमांकन में देरी से डीपीआर का काम अटका रह गया।
इस योजना के लिए एजेंसियों को इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार करनी थी। जब वह जमा कर दी गई, तब आगे की कार्यवाही शुरू हुई। रिपोर्ट में योजना में शामिल क्षेत्र और उनका क्षेत्रफल का विस्तृत ब्यौरा तैयार किया गया है। इसमें आने वाले मार्गों की जानकारी और उन्हें जोडऩे के स्थान भी शामिल किए गए हैं। अब इस रिपोर्ट के आधार पर कंसल्टेंट डीपीआर तैयार करेंगे। इस पर काम शुरू हो गया है। मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसमें जमतरा, उमा घाट, गौरीघाट, जिलहरी घाट, तिलवारा घाट, खारीघाट, कालीघाट प्रमुख है। इन सभी घाटों का विकास किया जाएगा। उपयुक्त स्थानों पर रिवर फ्रंट का विकास किया जाएगा। इनके बनने से एक नया पर्यटन केंद बनकर सामने आएगा। इस काम में नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के संपूर्ण पहलूओं को ध्यान में रखने सीएसआइआर- एनईईआरआई नागपुर को पर्यावरण सलाहाकार के रुप में नियुक्त किया गया है।
● 01 हजार करोड़ की परियोजना।
● 17 घाट किए गए हैं शामिल।
● 26 जनवरी 2023 को हुई थी घोषणा।
● 29 जनवरी 2023 को डीपीआर के लिए निविदा बुलाई।
● 2024 मार्च में वित्तीय प्रस्ताव खोलने मिली अनुमति।
● पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकास।
● घाटों का उन्नयन और उनकी सफाई।
● आसपास के लोगों को मिलेगा रोजगार।
● नालों के पानी को रोकने एसटीपी का निर्माण।
Namami Narmade Project : नमामि देवी नर्मदे योजना के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी गई है। एजेंसी अपनी रिपोर्ट मार्च तक बनाकर जमा करेगी। इसके बाद निर्माण कार्य किया जाएगा।
Updated on:
11 Jan 2025 11:39 am
Published on:
11 Jan 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
