7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, नर्मदे हर से गूंजे घाट

Video : ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, नर्मदे हर से गूंजे घाट

less than 1 minute read
Google source verification
mahaarti.jpg

narmada aarti

जबलपुर. मां नर्मदा के आंचल में दमकते दीपों के बीच वेद मंत्रों की गूंज और पुण्य सलिला रेवा की स्तुति के साथ रविवार शाम उमा घाट में आस्था का सागर उमड़ा। जनसमूह ने एक स्वर में ताली बजाते हुए आरती गाकर अद्भुत दृश्य निर्मित किया। यह नजारा था पाठकों के बीच सामाजिक सरोकार व विश्वास का पर्याय बन चुके पत्रिका जबलपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नर्मदा महाआरती का।

पत्रिका के 14वें स्थापना दिवस पर उमा घाट में हुआ नर्मदा पूजन

तट पर उपस्थित संतजनों व जनसमुदाय ने निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों के तहत नर्मदा की सफाई, संरक्षण सहित आमजन से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने के लिए पत्रिका की प्रशंसा की। उमा घाट पर शाम 7 बजे नर्मदा महाआरती से पहले श्रद्धालुओं ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था। नमामि देवि नर्मदे... की धुन बजी तो सभी ने करबद्ध प्रार्थना की। नर्मदाष्टक के बाद नर्मदा महाआरती शुरू हुई। साध्वी मैत्रेयी दीदी के सान्निध्य में विप्रवृंद ने महाआरती के दीप जलाकर मां रेवा की स्तुति की। इस दौरान नर्मदा महाआरती समिति के संयोजक ओंकार दुबे सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। बालिका तेजस्विनी दुबे ने जनसमुदाय को मां नर्मदा का आंचल स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। आयोजन में जबलपुर सहित दूसरे शहरों से लोग आए।

संतों ने दिया आशीर्वाद

साध्वी मैत्रेयी दीदी, संतों और गणमान्यजनों ने महाआरती के बाद पत्रिका समूह को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रगति की कामना की। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सतबीर सिंह होरा, अनुपम पांडे, पंकज नेमा, प्रकाश दुबे, गोविंदा यादव, अतुल अग्निहोत्री, अनीता पांडे सहित बड़ी संख्या में नागरिक व ‘पत्रिका’ की ओर से जोनल हेड सुरेंद्र मिश्रा, जबलपुर यूनिट हेड अजय शर्मा, सर्कुलेशन हेड इंदर सिंह मीणा, सिटी सर्कुलेशन हेड नीतेश चौकसे उपस्थित थे।