
Narmada Express 08234/08233
जबलपुर। जबलपुर से इंदौर बिलासपुर जाने वाले यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन कल से पटरी पर लौट रही है। इसी घोषणा रेलवे ने कर दी है। यात्रियों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। लॉकडाउन में बंद हुई नर्मदा एक्सप्रेस (08234/08233) की शनिवार को ट्रैक पर वापस लौटेगी। ट्रेन नम्बर 08234 बिलासपुर से इंदौर के बीच दौडऩे के साथ ही आगामी आदेश तक नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन को रेलवे ने फिलहाल स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय किया है। 27 दिसम्बर से इंदौर से बिलासपुर की ओर ट्रेन का नियमित संचालन होगा।
रेलवे ने इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की समय सारणी जारी की है। ट्रेन संख्या 08234 बिलासपुर से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर रात 8.40 बजे जबलपुर आएगी। 10 मिनट का ठहराव लेकर भोपाल के लिए रवाना होगी। सुबह 3.25 बजे भोपाल और सुबह 10.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08233 इंदौर से शाम 4.00 बजे रवाना होकर रात 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी और सुबह 4.20 बजे जबलपुर आएगी।
जबलपुर-हरिद्वार ट्रेन को एक्सटेंशन
ट्रेन संख्या 02191/ 02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन स्पेशल के रूप में दौड़ती रहेगी। रेल प्रशासन ने ट्रेन को एक अप्रैल तक एक्सटेंशन दिया है। ट्रेन 02191 प्रत्येक बुधवार जबलपुर से शाम 6.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02192 प्रत्येक गुरुवार हरिद्वार से शाम 4.20 बजे रवाना होगी।
Published on:
25 Dec 2020 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
