30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा जयंती सिर पर, तैयारी अधूरी

13 दिन शेष- कहीं अधूरा निर्माण तो कहीं सड़क किनारे पड़ा मलबा, जुटेंगे हजारों भक्त 

2 min read
Google source verification

image

govind agnihotri

Feb 01, 2016


जबलपुर। नर्मदा जयंती पर 14 फरवरी को ग्वारीघाट में जनसैलाब उमड़ेगा, लेकिन मुख्य मार्ग से लेकर तट पर तैयारियां आधी-अधूरी नजर आ रही हैं। साईं मंदिर से पहले स्थल पर अब तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है। गणेश मंदिर के समीप सड़क चौड़ीकरण का काम मंद गति से चल रहा है। कटंगा तिराहा से बंदरिया तिराहा तक सड़क की बांयी ओर कई ट्रक मलबा पड़ा है। गणेश मंदिर से आयुर्वेद कॉलेज होकर तट पर पहुंचाने वाले वैकल्पिक मार्ग को भी दुरुस्त नहीं किया गया।

मनमानी पार्किंग
पवित्र क्षेत्र ग्वारीघाट में तट पर वाहन पार्र्किंग के नाम पर मनमानी हो रही है। रोक-टोक न होने के कारण श्रद्धालु नीचे घाट तक वाहन ले जा रहे हैं। इसके कारण दुर्घटना का खतरा तो है ही, भीड़ उमडऩे पर यहां जाम के हालात बन सकते हैं।

ये कैसा पॉलीथिन बैन
ग्वारीघाट में पॉलीथिन का उपयोग व विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित है। मुख्य तट पर तो पॉलीथिन का उपयोग व विक्रय नहीं हो रहा है, लेकिन दरोगाघाट में अब भी धड़ल्ले से पूजन सामग्री पॉलीथिन में बेची जा रही है। तट पर पान की दुकान खोलकर गुटखा पाउच भी बेचे जा रहे हैं।

मनमाने पासिंग प्वाइंट
कटंगा-ग्वारीघाट मार्ग में डिवाइडर से मनमाने तरीके से पासिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं। 100 से 200 मीटर की दूरी के बीच 5 से 10 तक पासिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं। इस कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। मॉल के आसपास बड़े पासिंग प्वाइंट हैं। इस कारण रफ्तार में आ रहे वाहनों से रोड क्रॉस कर रहे वाहन भिड़कर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। 6.20 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में 20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सड़क 2013 में बनकर तैयार होना थी, लेकिन निर्माण में देर हुई। इसके बावजूद सड़क व डिवाइडर का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।


कटंगा तिराहा से ग्वारीघाट मार्ग में जो भी काम अधूरा रहा गया है, उसे पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। लंबित कार्य अति शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
- एसएन रूपला, कलेक्टर

नर्मदा जयंती से पहले ग्वारीघाट में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
- स्वाति गोडबोले, महापौर

ये भी पढ़ें

image
Story Loader