जबलपुर। नर्मदा जयंती पर 14 फरवरी को ग्वारीघाट में जनसैलाब उमड़ेगा, लेकिन मुख्य मार्ग से लेकर तट पर तैयारियां आधी-अधूरी नजर आ रही हैं। साईं मंदिर से पहले स्थल पर अब तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है। गणेश मंदिर के समीप सड़क चौड़ीकरण का काम मंद गति से चल रहा है। कटंगा तिराहा से बंदरिया तिराहा तक सड़क की बांयी ओर कई ट्रक मलबा पड़ा है। गणेश मंदिर से आयुर्वेद कॉलेज होकर तट पर पहुंचाने वाले वैकल्पिक मार्ग को भी दुरुस्त नहीं किया गया।