
नर्मदा मिशन के समर्थ भैयाजी सरकार को मिली धमकी, मचा हडक़ंप!
जबलपुर। नर्मदा और गौ सेवा के लिए समर्पित नर्मदा मिशन के संस्थापक संत समर्थ भैयाजी सरकार को धमकी देने का मामला सामने आया है। संत के अनुसार उन्हें एक अन्य गौ शाला संचालक द्वारा धमकी दी गई है। संत के समर्थकों व अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि भैयाजी सरकार द्वारा शांत रहने की अपील की गई है। समर्थकों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है।
news facts- समर्थ भैया सरकार के समर्थकों ने की शिकायत
यह है मामला-
तिलवारा में समर्थ गौ सेवा केंद्र का संचालन कर रहे समर्थ भैया जी सरकार को धमकी देने का मामला सामने आया है। समर्थकों ने गुरुवार को मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिव यादव, भारत सिंह यादव, सौरभ तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, अन्नद कपूर, डॉ. संतोष यादव, अभिषेक यादव ने आरोप लगाया कि नगर निगम की गौशाला के संचालन में व्यवधान उत्पन्न किए जा रहे हैं। ज्ञापन में संत समर्थ भैयासरकार से अभद्रता का भी आरोप लगाया गया।
मैं मां रेवा व और गौ-सेवा के लिए समर्पित हूं। दो महीने से नगर निगम द्वारा दयोदय में संचालित गौशाला को संचालित कर रहा हूं। गुरुवार को दयोदय गौशाला के अध्यक्ष द्वारा अमर्यादित तरीके से की। मैं संत हूं। किसी की धमकी से मां रेवा या गौ-सेवा नहीं छोड़ सकता।
- समर्थ भैयाजी सरकार, संस्थापक नर्मदा मिशन
समर्थ भैयाजी सरकार ने गुरुवार को मुझे खुद बुलाया था। वह सामने की डेढ़ एकड़ जमीन मांग रहे थे। जबकि मैने पूर्व में अपनी गौशाला का सीमांकन करा चुका हूं। जिसके बाद में लौट गया था। मेरे द्वारा किसी तरह का अमर्यादित व्यवहार नहीं किया गया।
- मल्ल कुमार जैन, अध्यक्ष दयोदय गोशाला
नर्मदा मिशन के भैयाजी सरकार को धमकी देने के प्रकरण में ज्ञापन सौंपा गया है। मामले में जांच के लिए सम्बंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं।
- राजेश त्रिपाठी, एएसपी सिटी
Published on:
15 Feb 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
