13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो न्यूज: दयोदय कर रही थी तिलवारा में निर्माण, नर्मदा मिशन की शिकायत पर जब्त हुआ सामान

वीडियो न्यूज: दयोदय कर रही थी तिलवारा में निर्माण, नर्मदा मिशन की शिकायत पर जब्त हुआ सामान  

less than 1 minute read
Google source verification
dayodaya.jpg

narmada mission fight against dayodaya

जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य पर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने रोक लगा दी। वहां से जेसीबी व डम्परजब्त किया गया। निर्माण के विरोध में नर्मदा मिशन ने न्यायालय के आदेश का हवाला देकर प्रशासन को शिकायत दी है। मिशन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।
नर्मदा मिशन की शिकायत के आधार पर गोरखपुर एसडीएम मणींद्र सिंह एवं तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि दयोदय प्रतिस्थली एवं अन्य क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। इसलिए रोक लगाई गई। कार्रवाई के दौरान नर्मदा मिशन एवं दयोदय तीर्थ प्रतिास्थली के लोग आमने-सामने हो गए। अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि तिलवारा स्थित दयोदय क्षेत्र में निर्माण चल रहा है। इस पर न्यायालय ने रोक लगाई थी। निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। उधर, तिलवारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के बाद नर्मदा मिशन ने क्रमिक अनशन को विश्राम दे दिया गया।