scriptनर्मदा पर नर्मदा मिशन और दयोदय संस्था आमने सामने, पुलिस ने भांजी लाठी, भैयाजी सरकार ने लगाए गंभीर आरोप- देखें वीडियो | narmada mission protest against jain dayodaya gaushala tilwaraghat | Patrika News

नर्मदा पर नर्मदा मिशन और दयोदय संस्था आमने सामने, पुलिस ने भांजी लाठी, भैयाजी सरकार ने लगाए गंभीर आरोप- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Nov 03, 2020 11:44:01 am

Submitted by:

Lalit kostha

नर्मदा पर नर्मदा मिशन और दयोदय संस्था आमने सामने, पुलिस ने भांजी लाठी, भैयाजी सरकार ने लगाए गंभीर आरोप- देखें वीडियो

narmada.jpg

narmada mission

जबलपुर। नर्मदा मिशन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नर्मदा के हरित क्षेत्र में अवैध निर्माण, खनन और भंडारण का आरोप लगाकर सिविक सेंटर में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश तो कहा-सुनी और उनके बीच झड़प भी हो गई। कुछ कार्यकर्ता पैदल कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे गए। वहां उन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने अलग-अलग तिथियों पर विस्तृत आदेश पारित कर प्रशासन को हरित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण किए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन, प्रशासन वहां अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज कर रहा है। इससे नर्मदा को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि नर्मदा के हरित क्षेत्र एचएफ.एल से 300 मीटर तक के समस्त क्षेत्र को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीमांकन कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर संरक्षित किया जाए। हरित क्षेत्र में निर्माण, भंडारण, खनन पर तत्काल रोक लगाएं। इस दौरान भारत सिंह यादव, शिव यादव, नीलेश रावल, राजेश यादव, छोटे राव, प्रतीक, कमलेश सिंह, ऋषि यादव, रामकुमार, मंझले मिश्रा, संजीव डेलन व जितिन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो