20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में बनी नर्मदाजी की सबसे ऊंची मूर्ति

19 जनवरी को सबसे ऊंची मां नर्मदा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी

2 min read
Google source verification
narmadaji : Narmadajis tallest statue at garha

narmadaji : Narmadajis tallest statue at garha

जबलपुर. नर्मदा भक्तों के लिए एक और अच्छी खबर है। संस्कारधानी में मां नर्मदा की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है। नर्मदा मैया की इस सबसे बड़ी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी दो दिन बाद ही हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालु नर्मदा मैया की इस मूर्ति के दर्शन और पूजन कर सकेंगे।


गंगानगर गढ़ा में स्थापित हुई प्रतिमा
नर्मदा मैया की यह सबसे बड़ी प्रतिमा मातेश्वरी शक्तिपीठ गंगानगर गढ़ा में स्थापित की गई है। यहां मां नर्मदा की २१ फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है। इस प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। इस मौके पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ भी हो रहा है। महंत ताराचंद ने बताया कि १६ से अनुष्ठान शुरु हो गए हैं जोकि २४ जनवरी तक चलेगें। इसी दौरानं १९ जनवरी को संस्कारधानी की इस सबसे ऊंची नर्मदा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।


नर्मदा पुराण और सम्मान
आयोजन के दौरान कथा वाचक सोनम देवी नर्मदा पुराण की कथा सुनाएंगे। जगद्गुरु स्वामी राघवदेवाचार्य के सान्निध्य में उप्र, अमेठी के सांसद संजय सिंह को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आमंत्रित किया है। पीठ के महंत ताराचंद महाराज ने बताया कि शक्ति पीठ में प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूजा 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो कि 19 जनवरी तक चलेगी। नर्मदा जी के विग्रह की प्रथम पूजा जगतगुरु राघवदेवाचार्य महाराज एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह के द्वारा की जाएगी। इस दौरान सोनम देवी द्वारा श्री नर्मदा पुराण की महिमा का वाचन किया जाएगा। 24 को हवन पूजन व भंडारा होगा।


चुनरी यात्रा 21 को
मां नर्मदा जनकल्याण संस्था के तत्वावधान में 21 जनवरी को मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा निकलेगी। पदयात्रा सुबह 9 बजे निकलेगी। बताया जा रहा है कि चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए अभी तक 25 सौ श्रद्वालुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है।