20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में बन रहीं तीन हाईक्लास फोरलेन सड़कें

- 1800 करोड़ रुपए की लागत से बन रहीं हैं सड़कें

2 min read
Google source verification
world class jabalpur to bhopal four lanes

world class jabalpur to bhopal four lanes

जबलपुर। आनेवाले कुछ सालों में संस्कारधानी की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। यहां से एक-दो नहींं पूरे तीन हाईक्लास नेशनल हाईवे गुजर रहे हैं जिनका निर्माण तेजी से चल रहा है। जबलपुर से जुड़े हुये ये तीनों हाईवे देश के सभी हिस्सों में आने-जाने की सुविधा बढ़ा देंगे। ये हाईवे छत्तीसगढ़ के रायपुर से लेकर पूर्व के इलाहाबाद और बनारस जैसे शहरों को जाते हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए भी नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है। यहां करीब 1800 करोड़ की सड़कें पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

एनएच-7 में जबलपुर से सिहोरा स्लीमनाबाद का एक हिस्सा टू-लेन से फोर-लेन में तब्दील किया जा रहा है। 286 किलोमीटर लंबाई की लखनादौन से रीवा तक जबलपुर से सिहोरा स्लीमनाबाद सड़क का दूसरा हिस्सा माना जाता है। इसी तरह एनएच-12 ए में बरेला डोबी गांव से मण्डला तक 62 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। यह सड़क इसी साल बारिश के पहले तैयार हो जाएगी। जबलपुर से भोपाल एनएच 12 सड़क का भी कुल पांच हिस्सों में निर्माण हो रहा है। इस जबलपुर से भोपाल फोर-लेन निर्माण में भी दूसरे फेज का काम जल्द शुरु होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इस सड़क निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इधर जबलपुर से भोपाल सड़क के पहले हिस्से का काम चालू कर दिया गया है। सड़क का यह हिस्सा १८ माह में बनकर तैयार होगा।


जल्द पूरा होगा काम
इन तीनों सड़कों के लिए 1800 करोड़ रुपए निर्माण में खर्च किया जाना है। जबलपुर से रायपुर शिमगा एनएच-12 ए में पांच हिस्सों म ें िनर्माण और लखनादौन से रीवा तक चार हिस्सों में निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। यहां टू-लेन सड़क को फोर-लेन में तब्दील किया जा रहा है। इन सभी सड़कों के काम की गति तेज की जा रही है। इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय भी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दे चुका है।