scriptनवरात्रि के पहले बाजार में मिलेंगे ऑफर ही ऑफर, जमकर होगी खरीददारी | navratri 2020, diwali offers in market, heavy discount in price | Patrika News

नवरात्रि के पहले बाजार में मिलेंगे ऑफर ही ऑफर, जमकर होगी खरीददारी

locationजबलपुरPublished: Sep 30, 2020 10:43:03 am

Submitted by:

Lalit kostha

अनलॉक-5 में मिलेंगी कई छूट

Crowd in the market before the festival, people forgetting the physical distancing, carelessness even after the growing case of corona ...

त्यौहार के पहले बाजार में उमड़ी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग भूले लोग, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी बरत रहे लापरवाही …

जबलपुर। त्योहारों पर बाजार को ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल भी ऐसा है। भले कोविड-19 के कारण परिस्थितियां ठीक नहीं हैं फिर भी देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां मंदी से उभरना चाहती हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां अच्छे कारोबार की उम्मीद नहीं की जा रही हैं। कंपनियों ने दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों को ध्यान रखते हुए माल की सप्लाई तेज कर दी है। स्थानीय व्यापारी भी मंदी की सोच से उभरकर अपने स्तर पर अच्छी ग्राहकी के लिए प्लानिंग बनाने में जुट गए हैं।

अगले महीने से आ सकते हैं कई ऑफर, 30 फीसदी तक ज्यादा कारोबार
त्योहारी सीजन का इंतजार, व्यापार में बूम की उम्मीद, तैयारियों में जुट गए कारोबारी

 

market_02.jpg

बाजार के जानकार यह तो तय मान रहे हैं कि जिस प्रकार पिछली साल बाजार की स्थिति थी, वैसी इस बार नहीं रहने वाली। फिर भी बाजार में बिल्कुल मंदी नहीं रहने वाली। अक्टूबर-नवंबर के महीनें में दोनों प्रमुख त्यौहार हैं। अब एक अक्टूबर से अनलॉक-5 जारी होगा तो उसमें दूसरी कई छूट भी लोगों को मिलने वाली है। अभी भी शॉपिंग मॉल और जनरल स्टोर खुल ही रहे हैं। जून में लॉकडाउन हटने के उपरांत बाजार भी लगभग 70 से 80 फीसदी पर आ चुका है। ऐसे में त्यौहारों पर 15 से 20 फीसदी ज्यादा ग्राहकी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसलिए अब नए स्टॉक का काम तेज गया है।

market_01.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो