13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगी नई ब्रांच की सौगात, इनको होगा फायदा

मप्र के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगी नई ब्रांच की सौगात, इनको होगा फायदा

less than 1 minute read
Google source verification
jec.jpg

patrika

जबलपुर। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में नई आधुनिक ब्रांच को शुरू करने के लिए अब भवन की समस्या आड़े नहीं आएगी। नई ब्रांच के लिए जेईसी के पीछे की ओर खाली जगह पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे स्टूडेंट को फायदा होगा।

शुुरू हुआ भवन का निर्माण, एक छत के नीचे सुविधाएं
जेईसी में एआई, मैकेटॉनिक्स के लिए बन रहा बहुमंजिला भवन

करीब सालभर पहले मुख्यमंत्री एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस के साथ ही मैकेटानिक्स की नई ब्रांच को लेकर घोषणा की थी। थ्योरी क्लास के साथ ही आधुनिक प्रेक्टिकल लैब हर फ्लोर में होगी। प्रेक्टिकल के लिए दूसरी बिङ्क्षल्डग में जाना नहीं पड़ेगा। एआई और मैकेटानिक्स के लिए आधुनिक उपकरणों की आपूर्ति तकनीकी शिक्षा विभाग करेगा।

READ MORE- सस्ते में बिकीं जबलपुर की शराब दुकानें, आरक्षित मूल्य से कम पर हुआ ठेका

नई ब्रांच के लिए बहुमंजिला इमारत का निर्माण शुरू कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी इसे तैयार कर रही है। जल्द भवन बनने के बाद फुल फ्लेश कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी।
- प्रो. आरके शर्मा, प्राचार्य जेईसी

पांच करोड़ से बन रही
नई ब्रांच के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्राउंड प्लस थ्री बनने वाले इस भवन को 5 हजार वर्गफीट में तैयार किया जा रहा है। हर फ्लोर में तीन बड़े क्लास रूम होंगे। इमारत का निर्माण लोकनिर्माण विभाग कर रहा है। 12 माह के अंदर भवन निर्माण होगा।