31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Garba 2017- गरबा की ऐसी मस्ती नहीं देखी होगी आपने, देखें गरबा गर्ल्स का वीडियो

पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव- 2017 का दूसरा दिन भी उत्साह के नाम रहा, भव्य समापन आज

2 min read
Google source verification
rajasthan patrika garba 2017

rajasthan patrika garba 2017

जबलपुर। काठियावाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में मॉडर्न स्टाइल पॉमपॉम ड्रेस का तड़का, ठेठ गुजराती गरबा में भांगड़े की मस्ती। भक्ति और मस्ती के इस रेले में हर कोई झूम रहा था। सोमवार को संस्कारधानी के खास और आम भव्य आयोजन के गवाह बने। उत्साह और उल्लास के मेले में भक्ति की झलक दिखी। 'पत्रिकाÓ प्रजेंट्स पानबहार डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन भी शहीद स्मारक, गोलबाजार प्रागंण खचाखच भरा रहा। सर्किल में जहां प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया खेलकर शक्ति की आराधना की, वहीं सर्किल के बाहर बैठे लोगों ने भी इस इवेंट को भरपूर एंजॉय किया। दूसरे दिन की शुरुआत मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद शुरू हुआ गरबा और डांडिया खेलने का वक्त, जो देर तक चलता रहा। गरबा और डांडिया खेलने को लेकर हर उम्र में गजब का उत्साह रहा। बच्चों से लेकर युवा टोली और महिलाएं भी उत्साह के साथ गरबा खेलती नजर आ रही हैं।

dussehra 2017 shubh muhurat - दशहरा मुहूर्त को प्रभावित करता है ये नक्षत्र, जानिए क्या डालता है प्रभाव

मां अम्बे की आरती शुरुआत
डांडिया महोत्सव की शुरुआत मां अम्बे की आरती व देवी की आराधना से हुई। हाथों में दीपक लिए लड़कियों ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। शुरुआत में जहां टिपिकल गुजराती सॉन्ग पर गरबा खेला गया, वहीं जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे फिल्मी गानों ने भी लोगों को थिरकाया। सरगम ऑर्केस्ट्रा के राजेश पिल्लै एवं उनकी टीम ने गुजराती धुन पर बॉलीवुड गानों की पेशकश दी, जिसमें हर कोई झूमता नजर आया। कीबोर्ड, गिटार, टिमफिनी सहित अन्य इंस्ट्रूमेंट्स की धुन पर प्रतिभागी झूमते रहे।

dussehra ki kahani in hindi इसलिए मनाया जाता है दशहरा, जानें इस दिन की पूजा का महत्व

इन्होंने परखा, आज होगा समापन
डांस एक्सपर्ट नेहा विश्वकर्मा, ब्यूटी एक्सपर्ट आराधना चौहान, शहर के सबसे बड़े डांडिया महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा। गुजरात के गरबा और डांडिया का नजारा यदि आप भी देखना चाहते हैं तो जरूर उत्सव का हिस्सा बनें।

dussehra 2017 dates and time in india - दशहरा में पूजा का ये समय है श्रेष्ठ, जाने तारीख और समय

युवा प्रधान है संस्कृति
पत्रिका गरबा में संत भैयाजी सरकार ने दिए उद्बोधन गरबा महोत्सव में नर्मदा मिशन के संरक्षक संत भैया जी सरकार ने कहा कि गरबा आदिशक्ति की उपासना का सहज महायोग है। गरबा हमारे धर्म संस्कृति, प्रकृति, कला, सभ्यता से जुड़ा है। दुनिया में हम इन्हीं संस्कृति, उत्सवों और परम्पराओं के कारण पहचाने जाते हैं। युवा अपनी संस्कृति परम्पराओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम है। हमारा धर्म, संस्कृति, कला, उत्सव व राष्ट्र सब युवा प्रधान है।

most famous dussehra in india - 10 सदी पुराना है मप्र का ये दशहरा, आज भी लाखों लोग होते हैं शामिल

इनकी थी उपस्थिति
पत्रिका प्रजेंटस पान बहार डांडिया महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर डीआईजी भगवत सिंह चौहान, विधायक तरुण भनोत, विधायक नीलेश अवस्थी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आरएस शर्मा, वेटरनरी विश्वविद्यलाय के कुलपति डॉ. प्रयागदत्त जुयाल, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी. भारती, प्रकाश धीरावाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, डॉ.जितेंद्र जामदार, भाजपा सम्भागीय मीडिया प्रभारी रवींद्र पचौरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, कांग्रेस नेता संजय यादव, रिंकू तिवारी, चंदन श्रीवास्तव, राकेश दुबे, पंकज बाजपेयी, सोनू बचवानी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद चौहटेल, जमाखान, जय सचदेवा, जादूगर एसके निगम, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम अंजू सिंह मौजूद थे।