14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबर: यहां बनेगा नया औद्योगिक परिसर, 5000 को मिलेगा रोजगार

बहुमंजिला होगा परिसर : छोटी औद्योगिक इकाइयों की होगी स्थापना  

2 min read
Google source verification
industrial complex

industrial complex

जबलपुर। अतिक्रमण से बचाने के लिए माढ़ोताल की जमीन का उपयोग बहुमंजिला औद्योगिक परिसर के लिए किया जाएगा। इसमें छोटे उद्यमियों को अपनी इकाई स्थापित करने का मौका मिल सकेगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चार से पांच हजार हाथों को काम मिलने की संभावना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्री-फिजीबिलिटी रिपोर्ट जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने तैयार कराई है। इसमें करीब साढ़े चार एकड़ भूमि में बहुमंजिला इमारत तैयार करने की योजना है।

150 से 200 यूनिटों का आवंटन
प्रारंभिक योजना में साढ़े नौ करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान कंसल्टेंट की रिपोर्ट में लगाया गया है। यहां 150 से 200 यूनिट तैयार कर उनका आवंटन किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर साबित होगी जिनके पास कुछ पंूजी तो है लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण वह स्वरोजगार स्थापित नहीं कर पाते हैं। प्रस्तावित परिसर में उन्हें इकाई के लिए जगह प्रदान की जाएगी। उसमें वह छोटी इंडस्ट्री लगाकर काम की शुरूआत कर सकेंगे।

दो प्रकार की इंडस्ट्री लगेंगी
इस कॉम्पलेक्स के लिए जो अभिमत आए उसमें ज्यादा मांग रेडीमेड गारमेंट और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की आई है। अभी गोहलपुर में रेडीमेड गारमेंट काम्प्लेक्स बनाया गया है। उसमें सीमित इकाइयां हैं। ऐसे कई कारोबारी हैं जिन्हें कारखाना स्थापित करने के लिए जगह की जरूरत है। इसी प्रकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भी कोई बड़ा परिसर नहीं है।

100 लोगों से लिया इओआइ
इस योजना से पहले जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने एक्प्रेशन ऑफ इंटे्रस्ट (इओआइ) लिया था। इसके जरिए उनकी मंशा पूछी गई। इसमें ज्यादातर लोगों ने निर्माण की सहमति दी थी। इसी आधार पर कंसल्टेंट ने प्री-फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। अनुमति मिलने पर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।


माढ़ोताल में बहुमंजिला औद्योगिक कॉम्पलेक्स के लिए कंसल्टेंट ने प्री फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। इसका अवलोकन किया जा रहा है। इसी आधार पर इसकी डीपीआर बनाई जाएगी।
देवब्रत मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र