22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मालिक गिरफ्तार, सहायक मैनेजर को भेजा जेल

डॉक्टर संतोष सोनी गिरफ्तार, चार डॉक्टर्स, मैनेजर और सहायक मैनेजर पर दर्ज हैं एफआईआर

2 min read
Google source verification
New Life Multispeciality Hospital

New Life Multispeciality Hospital

जबलपुर। आग लगने के कारण आठ लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने के मामले में न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फरार डायरेक्टर डॉ. संतोष सोनी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। संतोष सोनी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह शहर से भागने की फिराक में था। प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार डॉ. सोनी ने बताया कि घटना के बाद से वह शहर में ही ठिकाने बदल-बदल कर छिप रहा था। मामले में फरार अन्य तीन डायरेक्टर डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. संजय पटेल समेत मैनेजर विपिन पाण्डे का टीमें पता लगा रही हैं। सभी आरोपियों पर विजय नगर थाने में गैर इरादतन हत्या और आपराधिक मानव वध का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बीए, एमए और फिर बीएचएमएस कर बन गया
डॉ. संतोष ने बताया कि उसने पहले बीए और एमए किया। जब उसे कोई नौकरी नहीं मिली, तो उसने बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिकल साइंस) की पढ़ाई की और डॉक्टर बन गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात डॉ. निशिंत गुप्ता, सुरेश और संजय से हुई। जिसके बाद चारों ने अस्पताल खोलने का प्लान बनाया।

25 प्रतिशत का था पार्टनर
पुलिस को जांच में पता चला गिरफ्तार संतोष सोनी अस्पताल में 25 प्रतिशत का पार्टनर था। वह मरीजों की जांच एमबीबीएस डॉक्टर के समान करता था। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने भी इसकी पुष्टी की कि वह मरीजों को एलोपैथिक दवाएं भी लिखता था।

घटना के वक्त अस्पताल में था मौजूद
पुलिस को संतोष ने बताया कि जिस वक्त अस्पताल में आग लगी, वह अस्पताल में ही मौजूद था। आग लगने के बाद वह मौका पाकर वहां से भाग निकला।

रिमांड खत्म आज कोर्ट में होगा पेश
पुलिस ने बुधवार को सहायक मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। राम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। रिमांड खत्म होने पर उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह है मामला
सोमवार को अस्पताल में आग लगने के कारण कंचनपुर निवासी वीर सिंह, मानिकपुर निवासी अमर यादव, अनुसुइया यादव, आगासौद माढ़ोताल निवासी दुर्गेश सिंह, नरसिंहपुर निवासी महिमा जाटव, सतना निवासी स्वाती वर्मा उर्फ सुभाती, खटीक मोहल्ला निवासी तन्मय विश्वकर्मा और उदयपुर बीजादांडी निवासी संगीता मरावी की मौत हो गई थी। पांच मरीज घायल हैं।

अस्पताल के डायरेक्टर अधारताल महाराजपुर निवासी डॉ संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने पर सहायक मैनेजर राम सोनी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
तुषार सिंह, डीएसपी