23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : जबलपुर से रायपुर के लिए नई ट्रेन करने समेत यात्री सुविधाएं बढ़ने का मिला आश्वासन

अच्छी खबर : जबलपुर से रायपुर के लिए नई ट्रेन करने समेत यात्री सुविधाएं बढ़ने का मिला आश्वासन  

2 min read
Google source verification
रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेन, चार के बदले रूट

रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेन, चार के बदले रूट

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में रेल सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा सदस्यों द्वारा उठाया गया। जबलपुर से रायपुर के लिए नई ट्रेन चलाने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए ट्रेन में चढ़ने-उतरने के लिए रैम्प की व्यवस्था जैसी मांग की गई।

पमरे में उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठा मुद्दा

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने समिति के सदस्यों को उनकी मांगों और सुझावों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन अनुपात में पमरे ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2021-22 में पमरे का परिचालन अनुपात 72 प्रतिशत रहा है। पमरे के उत्कृष्ट कार्यों के लिए वर्ष 2021-22 में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवरऑल एफिसिएंसी शील्ड, गोविंद वल्लभ पंत शील्ड सहित 4 अन्य विभागीय शील्ड प्रदान की थी।

IMAGE CREDIT: Ambikapur-Jabalpur Train cancelled

उपमहाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय ने कहा कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। दो साल में सात नई एवं स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ 11 मेमू रेलगाड़ियां एवं 24 गाड़ियों के नए ठहराव दिए गए हैं। 79 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच एवं 20 ट्रेनों को एलएचबी कोच लगाकर बेहतर यात्री सुविधा दी जा रही है।

सदस्यों के सुझाव
सदस्य बलदीप सिंह मैनी ने जबलपुर से रायपुर के लिए नई ट्रेन चलाने, अमरकंटक ट्रेन के लिए निश्चित प्लेटफॉर्म का चयन करने, जबलपुर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर की सुविधाओं में विस्तार करने व दिव्यांगों के लिए रैम्प बनाने का सुझाव दिया। अनुराग प्यासी ने हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे बढ़ाकर प्रतिदिन करने, अनिल श्रीवास्तव ने रीवा-सीएसएमटी स्पेशल, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने चुनाव के माध्यम से राष्ट्रीय रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य के लिए नितेश लाल को चुना गया।