
new train start in 2021
जबलपुर। फूल-माला और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजी जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर (02274/73) सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार को अपने पहले सफर पर रवाना हुई। ट्रेन को मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 में आयोजित समारोह में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। महिला दिवस का अवसर होने के कारण नई ट्रेन की कमान महिला चालक और टिकट निरीक्षकों ने सम्भाली। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर यात्रियों में उत्साह रहा। ट्रेन को रवाना किए जाने की घोषणा के साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग ढोल की थाप झूमने लगे। महिला कर्मियों और पहले सफर पर रवाना हो रहे यात्रियों का गुलाब का फूल देकर अभिनंदन किया गया।
पहला सफर : मुख्य स्टेशन पर हुआ समारोह, वीसी के माध्यम से रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
सज-धजकर शान से गई चांदाफोर्ट ट्रेन, महिलाओं ने सम्भाली कमान
40 मिनट विलंब से गई ट्रेन
शुभारंभ अवसर पर ट्रेन की विशेष समय-सारिणी तय की गई थी। इसके अनुसार ट्रेन को शाम 4.30 बजे मुख्य स्टेशन से रवाना होना था। लेकिन नई ट्रेन के साथ ही रेल मंडल के अंतर्गत अन्य सुविधाओं का भी रेल मंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, पमरे महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम जुड़े। इससे ट्रेन अपने निर्धारित विशेष समय से लगभग 40 मिनट के विलंब से शाम 5.10 बजे रवाना हुई।
पिंक स्टेशन तक गई महिला कर्मी
पश्चिम मध्य रेल की ओर से नई ट्रेन का शुभारंभ महिला कर्मचारियों के हाथों कराया गया। सहायक चालक की भूमिका में कल्पना सिंह और टिकट निरीक्षण के लिए भी महिला कर्मियों की टीम थी। महिला कर्मचारियों ने ट्रेन की जिम्मेदारी पिंक स्टेशन मदन महल तक सम्भाली। उसके बाद चालक अतुल मनोहर रोकड़े अपने सहायक के साथ ट्रेन लेकर आगे के लिए रवाना हुए। मदनमहल स्टेशन में भी ट्रेन का स्वागत हुआ। कार्यक्रम में डीआरएम संजय विश्वास, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे।
11 मार्च से नियमित संचालन होगा
12 कोच वाली नई ट्रेन मंगलवार को चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात में 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। उसके बाद 11 मार्च से ट्रेन का प्रति सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को नियमित संचालन होगा। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5.15 बजे चांदा फोर्ट के लिए जाएगी।
Published on:
09 Mar 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
