
Many trains were to be run from the new year, the new trains of Corona may lead to the operation of new trains
जबलपुर। मुंबई और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को नई ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे ने एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के बीच नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय किया है। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से प्रारंभ होगी। यह शहर होकर गुजरेगी। पमरे सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के अनुसार बुधवार को ट्रेन (01081) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 5 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से एलटीटी की ओर जाएगी। टे्रन में 1 एसी सेकेंड, 4 एसी थर्ड, 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 3 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 कोच होंगे।
जबलपुर-कोयम्बटूर में लगेगा एकस्ट्रा कोच
जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल (02198) ट्रेन में यात्रियों की प्रतीक्षा सूची बढऩे पर उसमें शनिवार को एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। यह एक शयनयान द्वितीय श्रेणी का कोच होगा।
चिरईडोंगरी-मंडला ट्रैक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण एक को
मंडला और सिवनी तक ब्रॉडगेज लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। नैनपुर-मंडला के बीच चिरइडोंगरी-मंडला के 24 किमी का ब्रॉडगेज ट्रैक पहले ही बन चुका है। अब इसका इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का निरीक्षण करने के लिए 1 मार्च को कोलकाता से सीआरएस आ रहे है। सीआरएस के निरीक्षण में अप्रूवल मिलने पर जबलपुर-नैनपुर-मंडला फोर्ट तक ब्रॉडगेज ट्रैक विद्युतीकृत हो जाएगा। सीआरएस अगले दिन 2 मार्च को नैनपुर-पलारी-भोमा के बीच तैयार हुए ब्रॉडगेज ट्रैक का ट्रायल लेंगे।
Published on:
27 Feb 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
