
new van vihar make bhedaghat jabalpur
जबलपुर . अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नर्मदा पार न्यू भेड़ाघाट छोर में वन विहार विकसित करने की जरूरत है। ऐसा होने पर पर्यटकों को ईको पर्यटन का एक और बड़ा केन्द्र मिल जाएगा। न्यू भेड़ाघाट में वन विभाग की सौ एकड़ से ज्यादा जमीन है। जिसे संरक्षित करके जू की तर्ज पर वन विहार विकसित किया जा सकता है। इससे क्षेत्र में पर्यटन का विकास व रोजगार मुहैया होगा। बन जाएगा पर्यटन परिपथल्हेटाघाट में जियो पार्क स्थापित करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। पंचवटी से सिद्धेश्वर जल प्रपात तक नौका विहार शुरू करने को लेकर प्रयास जारी है। भेड़ाघाट में रीजनल साइंस सेंटर को भी स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में न्यू भेड़ाघाट में वन विहार विकसित होने पर नर्मदा के दोनों ओर बड़ा पर्यटन परिपथ विकसित हो जाएगा। जिसकी लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
सौ हेक्टेयर से ज्यादा में है वन क्षेत्र
न्यू भेड़ाघाट के पास वन विहार बने तो संवरेगा पर्यटन कारोबार
मुख्यमंत्री कमलनाथ से विधायक संजय यादव ने की मांग
मुख्यमंत्री कमलनाथ से विधायक संजय यादव ने की मांग वन विभाग की जमीन भी हो जाएगी सुरक्षित रमणीय स्थल के समीप स्थित वन विभाग की जमीन पर लगातार कब्जा भी हो रहा है। ऐसे में उक्त जमीन पर वन विहार विकसित होने की स्थिति में विभाग की जमीन भी सुरक्षित हो जाएगी।
भेड़ाघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक साथ कई रमणीय स्थल व पर्यटकों के लिए मनोरंजन के साधन विकसित करना आवश्यक है। जिससे की पर्यटक यहां समय बिता सके। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी है कि न्यू भेड़ाघाट छोर में वन विहार विकसित किया जाए। जिससे की क्षेत्र में पर्यटन परिपथ विकसित किया जा सके।
- संजय यादव, विधायक
न्यू भेड़ाघाट में वन विहार विकसित करने को लेकर प्रस्ताव आया है। उक्त स्थल को वन विहार के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है, इसके संदिंग्ध में प्रोजेक्ट बनाकर प्रदेश शासन को भेजेंगे।
- रवींद्रमणि त्रिपाठी, डीएफओ
Published on:
27 Dec 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
